
नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले बजट सत्र के दौरान मंगलवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया। जाति जनगणना को लेकर राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं, वह जाति जनगणना कराना चाहते हैं। इस पर विपक्षी सांसदों ने हंगामा खड़ा कर दिया। कई सांसद वेल में आ गए और माफी की मांग करने लगे। हालांकि, राहुल गांधी ने कहा- ‘’जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों की बात उठाता है, उसको गाली खानी ही पड़ती है। अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरा इंसल्ट किया, मैं लड़ाई लड़ रहा हूं, मुझे आपकी माफी नहीं चाहिए, मैं जाति जनगणना कराकर रहूंगा।''
अनुराग ठाकुर ने क्या कहा जिससे हो गया हंगामा?
बीजेपी सांसद ने बजट सत्र के दौरान राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा- आपके बोलने के लिए पर्ची आती है। उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती। आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है। जिसको जाति का पता नहीं, वह जाति जनगणना कराना चाहते हैं।
अमर्यादित टिप्पणी पर विपक्ष ने किया हंगामा
राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर के कमेंट से विपक्ष नाराज हो गया। कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों के तमाम सांसद वेल में आ गए। इन्होंने नारेबाजी और हंगामा करते हुए अनुराग ठाकुर से माफी की मांग की। सदन की पीठ ने अनुराग ठाकुर के बयान को रिकॉर्ड से हटाने का आदेश देते हुए कहा कि कोई किसी की जाति नहीं पूछ सकता। या इस पर कमेंट नहीं कर सकता।
देश के दलितों-आदिवासियों-पिछड़ों की बात जो उठाता उसे मिलती गाली
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी। मेरा इंसल्ट किया। जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों की बात उठाता है, उसको गाली खानी ही पड़ती है। मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा। महाभारत में अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिख रही थी, मुझे भी मछली की आंख दिख रही है। हम जाति जनगणना कराएंगे। मुझे उनसे कोई माफी नहीं चाहिए। मैं लड़ाई लड़ रहा हूं, मुझे उनसे माफी नहीं चाहिए। ये भी पढ़ें:
किसी भी राज्य को कम बजट नहीं दिया गया...वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का दावा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.