वायनाड लैंडस्लाइड: 4 गांव बहे, 400 लापता, 108 की जलसमाधि, केरल में राष्ट्रीय शोक

केरल के वायनाड में भूस्खलन ने दर्जनों जिंदगियां लील है। आपदा में चार गांव बह गए हैं तो 400 से अधिक लापता हैं। घर, पुल, पुलिया, सड़कें सभी बह चुके हैं।  भारी बारिश की वजह से फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आ रहीं।

Wayanad massive Landslide: केरल के वायनाड में दिल झकझोर देने वाली प्राकृतिक आपदा ने हजारों जिंदगियों को तबाह कर दिया है। 4 घंटे में हुए 3 भूस्खलन में चार गांव बह गए हैं। कम से कम 108 लोगों की मौत हो चुकी है और अनगिनत लोग फंसे हुए हैं। भारी बारिश की वजह से बचाव कार्य में भी दिक्कत हो रही है। सैकड़ों लोग मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में फंसे हुए हैं तो सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं। सारे संपर्क मार्ग टूट चुके हैं। घर, गाड़ी, सामान सब बह चुके हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित सेना की मदद से सवा सौ के आसपास घायल लोगों को निकाला जा चुका है। केरल में दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।

भूस्खलन से सबसे अधिक प्रभावित मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा इलाका है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि अधिकतर सड़कें ढह गई हैं। एक पुल बह गया है। अधिकतर इलाकों का बाहरी दुनिया संपर्क टूट चुका है। बचाव कार्य के लिए हम लगातार संपर्क में लगे हुए हैं। मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू में बाधा आ रही है। कन्नूर से आर्मी के जवान वायनाड भेजे गए हैं। भारी बारिश के चलते एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर्स कोझिकोड से आगे न बढ़ सके और लौट आए।

Latest Videos

भूस्खलन पीड़ितों और परिजन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने एक कंट्रोल रूम खोला है। इमरजेंसी हेल्प के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 पर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

केरल के आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

राज्य में आई आपदा अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने केरल के 8 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का रेड अलर्ट इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए है। जबकि चार जिले पथानामथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम ऑरेंज अलर्ट पर हैं.

प्रधानमंत्री राहत कोष से मुआवजा का ऐलान

प्रधानमंत्री राहत कोष से भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिवारीजन को दो-दो लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया गया है। पीएमओ ने बताया कि घायलों को 50-50 हजार रुपये मदद किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने की मुख्यमंत्री विजयन से बात

वायनाड भूस्खलन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से केरल के कार्यकर्ताओं से हर संभव मदद और कोआर्डिनेशन को कहा है। उन्होंने राज्य के एकमांत्र सांसद और मंत्रिमंडल के सहयोगी सुरेश गोपी से भी मदद के लिए आगे रहने को कहा। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान अभी चल रहा है। केरल के सीएम से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

राहुल गांधी ने वायनाड के सीएम और अधिकारियों से की बात

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वायनाड में आई आपदा पर दु:ख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं, उन्हें जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। गांधी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर से बात की है। यूडीएफ कार्यकर्ताओं से प्रशासन की सहायता करने का आग्रह किया है। वायनाड के पूर्व सांसद ने कहा कि गठबंधन के कार्यकर्ताओं से सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने और एक कंट्रोल रूम बनाने को कहा है। राहत कार्य में किसी भी आवश्यक सहायता के लिए वह स्वयं खड़े हैं।

यह भी पढ़ें:

वायनाड भूस्खलन में भयानक तबाही के बाद क्यों माधव गाडगिल रिपोर्ट चर्चा में आई?

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts