'अपनी किसम खाके कह रही हूं..' डरावना है इस VIDEO का सच, रेप की धमकी पर लोग बना रहे फनी Tik Tok

Published : Dec 03, 2019, 03:34 PM ISTUpdated : Dec 03, 2019, 05:28 PM IST
'अपनी किसम खाके कह रही हूं..' डरावना है इस VIDEO का सच, रेप की धमकी पर लोग बना रहे फनी Tik Tok

सार

आखिर ये क्या ट्रेंड है जो लोगों के बीच चर्चा में है। हर दूसरा टिक-टॉक यूज़र ' अपनी किसम खाके कह रही हूं, सीना ठोक के कह रही हूं' डायलॉग पर वीडियो बना रहा है। लड़कियां भी इसमें पीछे नहीं हैं। 

नई दिल्ली. सोशल मीडिया के नए और सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग प्लैटफॉर्म टिक-टॉक पर एक नया ट्रेंड चल रहा है। 26 नवंबर से टिक-टॉक पर एक ट्रेंड चल रहा है जिसमें एक गांव की लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को यकीन दिलवाने के लिए भगवान की कसम खा रही है। इस पर सैकड़ों टिक-टॉक स्टार्स और यूजर्स लगातार वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं। टिक-टॉक पर 'अपनी किसम खाके कह रही हूं' डायलॉग के साथ सैकड़ों फनी वीडियोज बन चुके हैं। ऐसे में एशियानेट न्यूज हिंदी ने इसके वास्तविक वीडियो को तलाशने और मामले को जानने की कोशिश की।

आखिर ये क्या ट्रेंड है जो लोगों के बीच चर्चा में है। हर दूसरा टिक-टॉक यूज़र ' अपनी किसम खाके कह रही हूं, सीना ठोक के कह रही हूं' डायलॉग पर वीडियो बना रहा है। लड़कियां भी इसमें पीछे नहीं हैं। वायरल हो रहे वीडियो में असली आवाज़ किस लड़की की है,वो कौन है जो अपने ही आशिक से जान बचाने की जद्दोहद कर रही है? लड़की के रोने की आवाज भी आती है? वीडियो में उपयोग की जा रही भाषा से अंदेशा होता है वो किसी ग्रामीण इलाक़े की वीडियो है। इन सब सवालों के बाद जब हमने इसके असली वीडियो को देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। 

असली वीडियो में रेप की धमकी दे रहा सनकी आशिक

यूट्यूब पर सर्च करने के बाद हमने पाया कि ये वीडियो किसी गांव में ईख के खेत में बनाया गया है। वीडियो को तरनजीत सिंह और सौरभ नाम के दो चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। ये वीडियो जिसने बनाया है वो लड़का उस लड़की के साथ मारपीट कर रेप करने की धमकी देता नजर आता है। पर टिक-टॉक यूज़र्स इस पर फनी वीडियोज़ बना रहे हैं जो अपने आप में शर्मनाक है। 

पूरे वीडियो में क्या है?

वीडियो की शुरुआत में ही हम देखते हैं कि एक कम उम्र लड़की है जो गुलाबी रंग का सूट पहने है। भाषा और कपड़े से लड़की गरीब और बंजारा समुदाय से लगती है। वीडियो बनाने वाले लड़के ने उसके बाल पकड़े हुए हैं। बातों से मालूम होता है कि वो उसका प्रेमी है और छोड़ देने पर शिकायत कर रहा है। इसके बाद लड़की अपनी सफाई में भगवान की कसम खाती है कि वह उसके अलावा किसी और से बात नहीं करती। वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन लड़की की देशी भाषा के कारण लोग इस पर हंस रहे हैं। वीडियो में सनकी आशिक लड़की को प्यार में धोखा देने के इल्जाम में मारपीट, गाली-गलौज कर रहा है और उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इस वीडियो के अंत में आरोपी लड़की के साथ रेप करने की धमकी देकर वीडियो बंद कर देता है। 

आरोपी ने अपना चेहरा और पहचान छिपाकर बनाया वीडियो

पर लोगों को इस वीडियो में क्या मनोरंजक दिख रहा है ये किसी भी समझदार और संवेदनशील व्यक्ति की समझ से परे ही होगा। वीडियो में मारपीट करने वाले युवक ने अपना चेहरा और पहचान छिपाई है। वह इतना शातिर है कि जिससे प्यार करने का दावा कर रहा है उसके साथ मारपीट कर, बाल खींचकर सच्चे प्यार के सबूत दे रहा है, उसका वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल देता है और लोग इसमें शर्मनाक और अपराध देखने की बजाय ऑडियो डाउनलोड कर ट्रेडिंग फनी वीडियोज बनाने लगते हैं।

रेप कल्चर को दर्शाते कमेंट्स

वीडियो के नीचे कमेंट बॉक्स में आपको भारतीय समाज मे बढ़ते हुए रेप कल्चर का असली वीभत्स चेहरा देखने को मिलेगा। ऐसे कमेंट्स देखने को मिलेंगे जिसमें लोग रेप की क्लिप दिखाने की भी डिमांड कर रहे हैं। संदीप यादव नामक यूजर सेकेंड पार्ट की डिमांड करता है, सैकड़ों कमेंट्स में लड़के हवस मिटाने वाले वीडियो की भी मांग करते दिख रहे हैं। 

सनकी आशिक की क्रूरता और बदसलूकी को क्यों करें नजरअंदाज

हाल में हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप की विभत्स घटना हुई है। वहीं इस वायरल वीडियो पर हंसने वाले को होने वाले अपराध की आशंका नहीं नजर आती है। वो लड़की अपनी जान की भीख मांग रही है, खुद को बचाने के लिए हिम्मत दिखाकार झूठी कमस खाकर छोड़ देने की गुहार लगा रही है। उसकी भाषा क्षेत्रिय है देशी है जिसे देख लोग हंस रहे हैं लेकिन क्या वाक़ई सनकी आशिक की क्रूरता और बदसलूकी को नजरअंदाज़ किया जा सकता है ?? 

अपराध की आशंका में मनोरंजन कैसा?

ऐसे में हम क्या समझ सकते हैं कि क्या देश में हैदराबाद सहित कई जगहों पर हुए वीभत्स गैंगरेप पर आक्रोश और गुस्सा जाहिर करने वाला समाज भी यही है और रेप वीडियो सर्च करके देखने वाला भी। 
ये दोहरे चरित्र वाले लोग क्या संभावित अपराधी नहीं हैं ये किस तरह की असंवेदनशील मानसिकता लोगों के मस्तिष्क में भरी जा रही है जो अपराध पर भी मनोरंजन ढूंढ़ने लगते हैं?

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना