Apple CEO टिम कूक ने की मोदी से मुलाकात: भारत के भविष्य और तकनीक के पॉजिटीव इंपैक्ट को लेकर चर्चा, इस बात पर की पीएम की तारीफ

एप्पल सीईओ टिम कूक (Apple CEO Tim Cook) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद टिम कूक ने ट्वीट किया और कहा कि भारत के भविष्य पर तकनीकी के पॉजिटीव इंपैक्ट को लेकर चर्चा की गई।

Apple CEO Meets PM Modi. एप्पल सीईओ टिम कूक (Apple CEO Tim Cook) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद टिम कूक ने ट्वीट किया और कहा कि भारत के भविष्य पर तकनीकी के पॉजिटीव इंपैक्ट को लेकर चर्चा की गई। मुलाकात के बाद टिम कूक ने कहा कि हमने भारत में एजुकेशन, मैन्युफैक्चरिंग और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर तकनीकी के पॉजिटीव इंपैक्ट को लेकर चर्चा की है और हम इसमें इंवेस्टमेंट के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।

पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुलाकात के ट्वीट किया और कहा कि तकनीकी आधार पर भारत में हो रहे ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर एप्पल सीईओ टिम कूक से सकारात्मक चर्चा हुई है। इस दौरान हमने विचारों का आदान-प्रदान किया है। वहीं टीम कूक ने भी पीएम मोदी को धन्यवाद करतो हुए ट्वीट किया कि आपने जिस गर्मजोशी से स्वागत किया, उसके लिए धन्यवाद है। हमने भारत के भविष्य पर तकनीक के पॉजिटीव इंपैक्ट पर चर्चा की है। यह सभी क्षेत्रों में दिखाई देगा चाहे वह शिक्षा क्षेत्र हो या फिर मैन्युफैक्चरिंग का क्षेत्र हो। हमने पर्यावरण जैसे मुद्दों पर भी तकनीकी के बेहतर इस्तेमाल को लेकर पॉजिटीव चर्चा की है।

 

 

एप्पल के पहले शो रूम का हुआ उद्घाटन

एप्पल सीईओ के भारत दौरे पर बीते सोमवार को मुंबई में अपना पहला स्टोर खोला। इस दौरान कई ब्लॉगर्स और टेक एनालिसिस को स्टोर के डिजाइन और लेआउट का रिव्यू करने के लिए आमंत्रित किया गया था। मंगलवार से यह स्टोर आम जनता के लिए ओपन कर दिया गया है। वहीं यह भी सूचना है कि नई दिल्ली में भी जल्द ही एप्पल ने दूसरे शो रूम का उद्घाटन किया जाना है। अभी तक एप्पल भारत में अपने प्रोडक्ट्स ई कॉमर्स साइट्स के जरिए बेच रहा था लेकिन अब शो रूम खुल जाने के बाद लोग सीधे शो रूम से ही एप्पल के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। जानकारी के अनुसार एप्पल के सीईओ पीएम मोदी से मिलने के बाद आईटी मंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं।

Apple CEO ने पीएम मोदी सराहना की

एप्पल के सीईओ टिम कूक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस पहल की जमकर तारीफ की, जिसमें कई साल पहले ही उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग की शुरूआत कर दी थी। आज के समय में तकनीकी आधारित कई ऐसी उपलब्धियां हैं जो ग्लोबल स्तर भारत के महत्व को दर्शाती हैं।

यह भी पढ़ें

समलैंगिक विवाह: सुप्रीम कोर्ट में गूंजी खजुराहो की दलीलें, सरकार ने राज्यों को पार्टी बनाने की मांग दोहराई, पक्षकार बोले- 'जारी हो आदेश'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde