लोकसभा में उपसभापति पर खींचतान तेज, जानें TMC और AAP ने किसके नाम को किया आगे?

Published : Jul 01, 2024, 11:57 AM ISTUpdated : Jul 03, 2024, 05:14 PM IST
paliament news

सार

लोकसभा के उपाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर केंद्र और विपक्ष के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है। इससे पहले शीर्ष सूत्रों ने कहा कि कई दलों की मांग के बावजूद किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देखी गई है।

Deputy Speaker Of Lok Sabha: लोकसभा के उपाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर केंद्र और विपक्ष के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है। इससे पहले शीर्ष सूत्रों ने कहा कि कई दलों की मांग के बावजूद किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देखी गई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस ने सरकार से समाजवादी पार्टी के फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद को लोकसभा का उपाध्यक्ष नियुक्त करने का आग्रह किया है। इसके अलावा TMC के मांग पर अब आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन किया है। 

समाचार एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने लोकसभा में डिप्टी स्पीकर रखने के लिए इच्छा जाहिर की है, लेकिन चुनाव के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है।PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि NDA ने विपक्ष के इस आग्रह की आलोचना की है कि उसके उम्मीदवार को यह पद दिया जाना चाहिए और कहा कि उपसभापति के चुनाव के दौरान ऐसी पूर्व शर्त पर विचार नहीं किया जा सकता है। बता दें कि 17वीं लोकसभा के बाद से उपाध्यक्ष का पद खाली है। ऐतिहासिक रूप से विपक्ष अक्सर इस पद पर रहा है, लेकिन भाजपा ने कहा कि हमेशा ऐसा नहीं होता है।

ये भी पढ़ें: पूर्व उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू के जन्मदिन पर PM मोदी ने दी बधाई, जानें ट्वीट कर क्या कुछ कहा?

उपसभापति के पद के लिए खींचतान

विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस ने दावा किया है कि उसके एक सदस्य को निचले सदन में पद संभालना चाहिए। हालांकि, उपसभापति के चुनाव का कोई आधिकारिक कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है, जिससे इस पद को लेकर चल रही राजनीतिक खींचतान और तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें: देशभर में आज से न्यू क्रिमिनल लॉ की हुई शुरुआत, इस शहर में दर्ज हुआ पहला FIR, जानें कौन सी लगी धारा?

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?