
अरावली संकट को लेकर बीएचयू के Dr. Sayandeep Banerjee के द्वारा जानकारी साझा की गई। उन्होंने बताया कि इस दीवार रूपी पर्वत को नुकसान पहुंचाना भविष्य में किस तरह से हमारे लिए बड़ी परेशानी का कारण हो सकता है। इसी के साथ उन्होंने यह भी चिंता जताई की अगर इसे नुकसान होता है तो भविष्य में हरियाली को जो इस पर्वत के दूसरी ओर है उसे रेगिस्तान बनने में समय नहीं लगेगा।