
SC on Aravalli Hills : अरावली मामले को लेकर उठे रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकरण का स्वतः संज्ञान लिया। 29 दिसंबर 2025 को हुई सुनवाई के बाद राहत भरी खबर सामने आई। सीजेआई सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले में 5 सवाल फ्रेम किए। कोर्ट ने पूर्व के फैसले को फिलहाल स्थगित कर दिया है। मामले को लेकर अगली सुनवाई की तारीख भी तय की गई। कोर्ट ने अपने ही पुराने फैसले पर रोक लगाई है जिसके बाद लोग इसे राहत भरी खबर बता रहे हैं।