आर्मी चीफ ने कहा, आर्टिकल 370 हटाना ऐतिहासिक फैसला, इससे पाकिस्तान की साजिशों पर रोक लगी

Published : Jan 15, 2020, 12:52 PM IST
आर्मी चीफ ने कहा, आर्टिकल 370 हटाना ऐतिहासिक फैसला, इससे पाकिस्तान की साजिशों पर रोक लगी

सार

आज देश 72वां आर्मी डे बना रहा है। इस मौके पर आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने देश को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने सरकार के धारा 370 हटाने के फैसले की तारीफ की है।

नई दिल्ली. आज देश 72वां आर्मी डे बना रहा है। इस मौके पर आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने देश को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने सरकार के धारा 370 हटाने के फैसले की तारीफ की है। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना ऐतिहासिक फैसला था। इससे पाकिस्तान की साजिशों और प्रॉक्सी पर रोक लगेगी। 

भारत सरकार ने अगस्त में जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा देने वाला आर्टिकल 370 वापस लिया था। आर्मी चीफ ने कहा, आर्टिकल 370 हटने से अब जम्मू-कश्मीर मुख्य धारा से जुड़ जाएगा। 

'आतंकियों को सबक सिखाने के लिए हमारे पास कई विकल्प'
उन्होंने कहा, अब जम्मू कश्मीर बाकी भारत से जुड़ जाएगा। इससे पाकिस्तान की साजिशें भी नाकाम होंगी। उन्होंने कहा, हम आतंक के खिलाफ जीरो टॉलेरेंस की नीति जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, आतंकियों को सबक सिखाने के लिए हमारे पास कई सारे विकल्प हैं, हम इनका इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेंगे। 

क्यों मनाते हैं सेना दिवस?
हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है। यह फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में मनाया जाता है। करियप्पा ने 15 जनवरी 1949 में भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के तौर पर प्रभार लिया था। करियप्पा ने 1947 में भारत पाकिस्तान युद्ध की कमान संभाली थी।

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’