सेना प्रमुख का बड़ा खुलासा, PoK में 20 आतंकी शिविर और 350 आतंकवादी

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरावने ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने पाकिस्तान की नापाक हरकतों को एक बार फिर से उजागर किया है। उन्होंने बताया, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर 15-20 आतंकवादी शिविर हैं, जहां लगभग 250-350 आतंकवादी हो सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2020 12:03 PM IST

नई दिल्ली. सेना प्रमुख जनरल एमएम नरावने ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने पाकिस्तान की नापाक हरकतों को एक बार फिर से उजागर किया है। उन्होंने बताया, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर 15-20 आतंकवादी शिविर हैं, जहां लगभग 250-350 आतंकवादी हो सकते हैं। नरावने ने कहा, हम नए थल सेना भवन बनाएंगे, जहां सारे अफसर एक जगह इकट्ठा होकर काम कर सकते हैं। इससे हमारे काम करने की क्षमता बढ़ेगी और समय भी बचेगा।

"आतंकी गतिविधियों में कमी आई हैं"
उन्होंने कहा, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) उन पर भारी दबाव बनाता है। नरावने ने कहा, घाटी में पिछले दिनों में आतंकी गतिविधियों में कमी आई है। इसके पीछे एक बड़ी वजह एफएटीएफ हो सकती है।

"चीन हर वक्त अपने दोस्त का साथ नहीं दे सकता है"
सेना प्रमुख ने कहा, चीन को भी इस बात का अहसास है कि वह अपने सबसे खास दोस्त का हर वक्त और हर बार साथ नहीं दे सकता है। हमारे पास पाकिस्तान की आतंकी कारगुजारी के बारे में तमाम इनपुट हैं। 

"पाकिस्तानी बैट कार्रवाई को विफल करने में सक्षम"
उन्होंने कहा, हम बता देना चाहते हैं कि हम पाकिस्तानी बैट कार्रवाई को विफल करने में सक्षम हैं। बता दें कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में ही बरकरार रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रे लिस्ट में रखे जाने को लेकर तुर्की और मलेशिया ने पाकिस्तान का समर्थन किया था। आतंकवादियों की आर्थिक मदद रोकने की दिशा में काम करने वाली संस्था एफएटीएफ की बैठक पेरिस में 16 फरवरी से शुरू हुई और यह 21 फरवरी तक चलेगी।

Share this article
click me!