तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर (Coonoor) में बुधवार को आर्मी (Indian Army) हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई।
कुन्नूर। तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर (Coonoor) में बुधवार को आर्मी (Indian Army) हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई। इस एमआई-17 V5 हेलिकॉप्टर (MI-17 V5 Helicopter) में सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, दो पायलट, ब्रिगेडियर रैंक के स्टाफ ऑफिसर सहित कुल 14 लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था हेलिकॉप्टर आग के गोलों में तब्दील हो गया।
सैन्य सूत्रों के मुताबिक, CDS रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। यहां उनका डिफेंस स्टाफ कॉलेज में लेक्चर था। वे सुलूर से वेलिंगटन जा रहे थे, लेकिन इसी बीच नीलगिरि के जंगलों के बीच ये हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों वाले इस इलाके में तत्काल रेस्क्यू के लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ी, लेकिन स्थानीय लोगों ने सेना और स्थानीय प्रशासन की मदद की। सीडीएस के काफिले में दो हेलिकॉप्टर थे। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह हादसा हुआ है।
VVIP मूवमेंट में होता है MI-17 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल
सेना के अफसर जिस हेलिकॉप्टर में जाते हैं वह ट्विन इंजन का होता है। वीवीआईपी मूवमेंट के लिए सेना इसी Mi-17 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करती है। यहां तक कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री तक के दौरे इसी वीवीआईपी हेलिकॉप्टर से होते हैं। आर्मी और एयरफोर्स के आला अफसरों के लिए भी इसी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करती है। बताया जाता है कि इसमें दो इंजन इसलिए होते हैं, जिससे किसी भी परिस्थिति में उसे दूसरे इंजन का इस्तेमाल कर सही जगह लाया जा सके। बताया जाता है कि सेना इस हेलिकॉप्टर के मेंटिनेंस पर काफी ध्यान रखती है। इसके कलपुर्जों को अन्य संसाधनों की तुलना में जल्द बदल दिया जाता है, ताकि वीवीआईपी मूवमेंट में कोई बाधा ना आए।
एयरफोर्स ने की हेलिकॉप्टर क्रैश होने की पुष्टि
भारतीय वायुसेना ने MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश होने की पुष्टि की है। वायुसेना ने एक ट्वीट कर सिर्फ इस हादसे की जानकारी दी। सीडीएस के निधन की खबर को भी एयरफोर्स ने ट्वीट के माध्यम से बताया।