Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2021 9:14 AM IST / Updated: Dec 08 2021, 10:23 PM IST

Bipin Rawat Passed Away : गुरुवार को दिल्ली लाया जाएगा CDS बिपिन रावत पार्थिव देह, शुक्रवार को अंतिम संस्कार

सार

नई दिल्ली : देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस (CDS) स्टाफ बिपिन रावत (Bipin Rawat) नहीं रहे। देशभर में शोक की लहर है। जनरल रावत समेत हेलिकॉप्टर हादसे में जिन 13 लोगों की मौत हुई है, सभी के पार्थिव शरीर गुरुवार को दिल्ली (delhi) लाए जाएंगे। यहां एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। पार्थिव शरीर को लाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद वेलिंग्टन अस्पताल जाएंगे। शुक्रवार को जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। अमेरिका, रूस और इजरायल ने जनरल रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने सच्चा दोस्त खोया है। वहीं भूटान और श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने शोक जताते हुए कहा दुख की इस घड़ी में वे भारत के साथ खड़े हैं। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत की मौत पर दुख जताया है। पाकिस्तान के जनरल नदीम रजा, और जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

10:13 PM (IST) Dec 08

15 दिनों में देश को मिलेगा नया CDS

अगले 15 दिनों में नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का ऐलान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमिटी की बैठक में अगले CDS को लेकर चर्चा हुई। जनरल बिपिन रावत भारत के पहले CDS थे। बुधवार को तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर क्रैश में उनका निधन हो गया।

10:09 PM (IST) Dec 08

कल स्थगित होगी उत्तराखंड विधानसभा

उत्तराखंड विधानसभा में CDS जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत पर कल शोक व्यक्त किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि शोकसभा के बाद सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।

09:59 PM (IST) Dec 08

शुक्रवार को होगा जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार

CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार 10 दिसंबर को दिल्ली कैंट में किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को गुरुवार शाम तक सेना के जहाज में दिल्ली लाया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा कामराज मार्ग से शुरू होकर दिल्ली कैंट के श्मशान घाट तक जाएगी।

09:50 PM (IST) Dec 08

उत्‍तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक

उत्तराखंड सरकार ने CDS जनरल बिपिन रावत के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। राजकीय शोक 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक रहेगा। इस दौरान प्रदेश में सरकारी स्तर पर मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। 

09:37 PM (IST) Dec 08

इंडियन एयरफोर्स ने जताया शोक

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और IAF के सभी जवानों ने हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य जवानों के असामयिक निधन पर शोक जताया है।

 

09:31 PM (IST) Dec 08

भारत ने समर्पित हीरो खो दिया - रूस

रूसी राजदूत निकोले कुदाशेव ने एक ट्वीट में रावत की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारत ने अपने महान देशभक्त और समर्पित हीरो को खो दिया है। एक अन्य ट्वीट में कुदाशेव ने कहा कि रूस ने एक बहुत करीबी दोस्त खो दिया है, जिसने हमारी द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाई है। भारत के साथ मिलकर दुख व्यक्त करते हैं। अलविदा दोस्त! अलविदा, कमांडर! 

09:27 PM (IST) Dec 08

रावत ने ऐतिहासिक नेतृत्व किया - अमेरिका

अमेरिकी दूतावास ने जनरल बिपिन रावत और दुर्घटना में मारे गए अन्य लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने देश के पहले CDS के रूप में भारतीय सेना में परिवर्तन के एक ऐतिहासिक दौर का नेतृत्व किया। वह अमेरिकी सेना के साथ भारत के रक्षा सहयोग के एक बड़े विस्तार की देखरेख करने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका के एक मजबूत दोस्त और भागीदार थे। दूतावास ने सितंबर महीने में सैन्य डेवलपमेंट और अवसरों पर चर्चा करने के लिए उनकी अमेरिकी यात्रा का भी जिक्र करते हुए कहा कि उनकी विरासत जारी रहेगी।
 

09:22 PM (IST) Dec 08

गुरुवार को संसद में बयान देंगे रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद के दोनों सदन में तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे पर बयान देंगे। कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य जवानों की मौत हो गई।

08:48 PM (IST) Dec 08

कल दिल्ली में शोक सभा

CDS जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर कल दिल्ली लाया जाएगा। यहां एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। गुरुवार शाम तक सभी 13 पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा। पार्थिव शरीर को लाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद वेलिंग्टन अस्पताल जाएंगे। 
 

08:45 PM (IST) Dec 08

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त ने जताया शोक

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने हिंदी में ट्वीट कर लिखा - अत्यंत दुखद समाचार। जनरल रावत एक समझदार इंसान और एक बहादुर फौजी थे। कुछ ही हफ्तों पहले उनसे भेंट हुई थी। हम जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य सभी जिनकी इस हादसे में जान गई है, उनके लिए दुख प्रकट करते हैं।

08:39 PM (IST) Dec 08

कल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत और अन्य जवानों की मौत हो जाने के कारण गुरुवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से यह अपील भी की है कि वे किसी भी तरह के जश्न से पूरी तरह दूर रहें।

08:30 PM (IST) Dec 08

इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जताया दुख

इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने CDS बिपिन रावत की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर क्रैश में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की मौत के बारे में जानकर मैं काफी दुखी हूं। पीड़ितों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। वहीं भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्विटर प्रोफाइल में CDS बिपिन रावत की तस्वीर लगाई है।

08:26 PM (IST) Dec 08

भूटान के पीएम ने शोक जताया

भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि भारत में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हो गई। भूटान के लोग और मैं भारत के लिए और सभी दुखी परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। आपको इस दुख को सहने की शक्ति मिले।

08:22 PM (IST) Dec 08

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने जताया दुख

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने ट्वीट कर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और उनके कई स्टाफ असामयिक मौत की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं भारत के लोगों, सरकार और उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।

07:50 PM (IST) Dec 08

पीएम मोदी और अमित शाह की बैठक

CCS की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की अलग से बैठक चल रही है। इस बैठक में हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर चर्चा जारी है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में अगले CDS को लेकर बातचीत हो रही है।

07:48 PM (IST) Dec 08

पाकिस्तानी जनरल ने जताया दुख

हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद पाकिस्तान के जनरल नदीम रजा, CJCSC और जनरल कमर जावेद बाजवा ने दुख जताया है। इस दुर्घटना में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत सशस्त्र बलों के 12 अन्य सदस्यों का निधन हो गया है।

07:44 PM (IST) Dec 08

आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने जताया दुख

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे और सेना के सभी रैंक के अधिकारियों ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 जवानों की दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर हादसे में हुई मौत पर दुख जताया है। सेना ने कहा कि भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत एक विजनरी थे, जिन्होंने भारतीय सेना में कई सुधारों की शुरुआत की थी।

 

07:42 PM (IST) Dec 08

CCS की बैठक खत्म, मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद हैं। बैठक में सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखा और हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी।

07:35 PM (IST) Dec 08

CCS की बैठक में दी गई श्रद्धांजलि

पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक जारी है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद हैं। बैठक में सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखा और हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी।

07:32 PM (IST) Dec 08

हमने कुशल योद्धा खो दिया - ओ‍म बिड़ला

लोकसभा अध्‍यक्ष ओ‍म बिड़ला ने कहा- तमिलनाडु में हुए हेलीकाप्‍टर क्रेश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का निधन बेहद दुखद है। देश ने आज एक कुशल योद्धा, अद्भुत रणनीतिकार और अनुभवी नेतृत्वकर्ता को खो दिया। जनरल रावत high altitude warfare और counter insurgency operations के महारथी थे। अनेक उदाहरण हैं जब कठिन चुनौतियों में उनकी रणनीति और उत्कृष्ट नेतृत्व ने देश को गौरवान्वित किया। सर्जिकल स्ट्राइक्स के दौरान उनका मार्गदर्शन सैनिकों के बहुत काम आया। देश उनकी सेवाओं को सदैव याद रखेगा।हादसे में श्रीमती मधुलिका रावत जी तथा सेना के अधिकारियों व जवानों की मृत्यु भी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर से प्रार्थना है कि असीम पीड़ा की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को इस आघात को सहन करने की शक्ति दें। ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। ऊं शांति!!!

07:22 PM (IST) Dec 08

CCS की बैठक जारी

पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक जारी है। पीएम आवास, लोक कल्याण मार्ग पर सुरक्षा पर हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद हैं।

07:18 PM (IST) Dec 08

कल दिल्ली लाया जाएगा CDS बिपिन रावत का पार्थिव शरीर

CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के शवों को गुरुवार को दिल्ली लाया जाएगा। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में CDS रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई।

07:11 PM (IST) Dec 08

जनरल रावत का निधन दुखद - नितिन गडकरी

CDS जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जनरल रावत और उनकी पत्नी के दुखद निधन पर संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल के अन्य 11 लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट करता हूं।

07:08 PM (IST) Dec 08

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि भारत के पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन का समाचार दुखद है। जनरल रावत ने एक सैन्य अधिकारी के रूप में बेहतरीन कार्य किया। उनका आकस्मिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करता हूं।

07:05 PM (IST) Dec 08

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख

CDS जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि कहा यह घटना अत्यंत दुखद है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।

07:02 PM (IST) Dec 08

जनरल रावत के परिवार में शोक की लहर

जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद परिवार गम में डूबा हुआ है। उनके निधन के बाद उनके गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि उनका निधन बहुत ही कष्टदायक है। उन्होंने कहा कि देश और परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

06:48 PM (IST) Dec 08

राष्ट्रपति ने जताया शोक

जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है। मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और वीरता से चिह्नित थी। उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

06:42 PM (IST) Dec 08

राहुल गांधी ने जताया दुख

CDS बिपिन रावत की मौत को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की मौत के बाद परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह एक अभूतपूर्व त्रासदी है और इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। अपनी जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के प्रति भी मेरी संवेदना है। इस दुख की घड़ी में भारत एक साथ खड़ा है।

06:39 PM (IST) Dec 08

गृहमंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त किया

गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है। वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की है। उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मुझे गहरा दुख हुआ है।

06:36 PM (IST) Dec 08

भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा-पीएम

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा कि भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित विविध पहलुओं पर काम किया। वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए। भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा।
 

06:35 PM (IST) Dec 08

पीएम मोदी ने जताया दुख

CDS बिपिन रावत के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे। एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया। सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे। उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। शांति।


 

06:26 PM (IST) Dec 08

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज जारी

हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। इस हेलिकॉप्टर में सवार ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जीवित बच गए हैं। घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज जारी है।

06:22 PM (IST) Dec 08

रक्षा मंत्री ने जताया दुख

CDS जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि जनरल रावत ने साहस के साथ देश की सेवा की। उनका निधन सशक्त सेना और देश के लिए बड़ा नुकसान है।

06:09 PM (IST) Dec 08

नहीं रहे CDS बिपिन रावत

हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी की मौत हो गई है। भारतीय सेना की तरफ से उनके मौत की पुष्टि की गई है। हेलिकॉप्टर में 14 सवारों में से 13 की मौत हो गई है।

 

06:02 PM (IST) Dec 08

मुंबई में दरबार हॉल का उद्धाटन टला

महाराष्ट्र में नए दरबार हॉल का उद्घाटन समारोह टाल दिया गया है। राज्यपाल भरत सिंह कोश्यारी ने बताया कि तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे।

05:57 PM (IST) Dec 08

CDS बिपिन रावत के घर पहुंच रहे नेता

हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना के बाद CDS बिपिन रावत के घर कई नेताओं का पहुंचना जारी है। तीरथ सिंह रावत, अजय टम्टा और राजलक्ष्मी शाह दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंचे हैं। कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में 14 में से 13 लोगों की जान चली गई है।

05:53 PM (IST) Dec 08

13 मौत, एक अफसर को बचाया गया- नीलगिरी डीएम

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, नीलगिरि के जिलाधिकारी ने कहा कि तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के हेलिकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हो गई और एक अफसर को बचाया गया है। 

 

05:48 PM (IST) Dec 08

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान उड़ा रहे थे हेलिकॉप्टर

CDS बिपिन रावत का क्रैश हेलिकॉप्टर Mi-17V5 के पायलट विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान थे। वे 109 हेलीकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर हैं। इस हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। 13 लोगों के मौत की खबर है।  

05:45 PM (IST) Dec 08

2015 में हुआ था ऐसा ही हादसा

CDS बिपिन रावत करीब 6 साल पहले भी एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे। रावत 3 फरवरी 2015 को नगालैंड के दीमापुर में दुर्घटनाग्रस्त हुए चीता हेलीकॉप्टर में सवार थे। वह उस समय लेफ्टिनेंट जनरल थे।

05:40 PM (IST) Dec 08

प्रियंका गांधी ने हादसे पर जताया दुख

हेलिकॉप्टर हादसे पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने का दुखद समाचार मिला। मैं ईश्वर से CDS बिपिन रावत जी के सकुशल होने की प्रार्थना करती हूं।