अरुणाचल प्रदेश: क्रैश होने से पहले हेलिकॉप्टर के पायलट ने ATC से कही थी ये बात, फिर छा गई खौफनाक चुप्पी

अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को क्रैश हुए सेना के हेलिकॉप्टर के पायलट ने हादसे से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेडे.. मेडे.. का संकटकालीन कॉल भेजा था। इसके साथ ही तकनीकि खराबी के बारे में संकेत भी दिया था। 
 

Vivek Kumar | Published : Oct 22, 2022 7:10 AM IST / Updated: Oct 22 2022, 02:02 PM IST

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके मिगिंग में शुक्रवार को भारतीय सेना का अटैक हेलिकॉप्टर रुद्र क्रैश हो गया था। हादसे के चलते हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलट और तीन अन्य जवानों की मौत हो गई। क्रैश होने से ठीक पहले पायलट ने एटीसी (air traffic control) से 'May Day'...'May Day' ... कहा था। इसके बाद हेलिकॉप्टर राडार से गायब हो गया था और ATC से जुड़े रेडियो सिग्नल पर खौफनाक चुप्पी छा गई थी। 

'May Day' संकटकालीन कॉल है। हेलिकॉप्टर या विमान के पायलट May DaY तब कहते हैं जब एयरक्राफ्ट पर से उनका कंट्रोल खत्म हो जाए और हादसा होने वाला हो। सूत्रों के अनुसार हेलिकॉप्टर के पायलट ने बातचीत के दौरान एटीसी को हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी का संकेत दिया था और संकटकालीन कॉल भेजी थी। सैन्य सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उड़ान के लिए अच्छा था मौसम
हेलिकॉप्टर में सवार पांचों जवानों के शव बचाव दल ने बरामद कर लिया है। एक सूत्र ने कहा, "दुर्घटना से पहले, एयर ट्रैफिक कंट्रोल को तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी देते हुए संकटकालीन कॉल मिली थी। हेलिकॉप्टर के उड़ान के लिए मौसम अच्छा था। पायलटों ने साथ मिलकर 600 से अधिक बार हेलिकॉप्टर उड़ाए थे। उनके पास 1800 घंटों से अधिक उड़ान का अनुभव था।"

ध्रुव का अटैक वर्जन है रुद्र हेलिकॉप्टर
बता दें कि रुद्र हेलिकॉप्टर को जून 2015 में सेना में शामिल किया गया था। भारतीय सेना ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। रुद्र हेलिकॉप्टर दो इंजन वाला हल्का हेलिकॉप्टर है। यह अटैक हेलीकॉप्टर है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

यह भी पढ़ें- भगवान धन्वन्तरि को देवी मां कह बैठे सिसोदिया, सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे दारू के नशे में हो क्या?

रुद्र हल्के वजन और शक्तिशाली इंजन के दम पर ऊंचे पहाड़ी इलाके में काम कर पाता है। चीन के साथ सैन्य तनातनी बढ़ने पर इसे वायुसेना और थल सेना द्वारा चीन से लगी सीमा के करीब तैनात किया गया था। अरुणाचल प्रदेश से लेकर पूर्वी लद्दाख तक यह हेलिकॉप्टर खास रोल निभा रहा है। इससे सेना और वायुसेना की ताकत में इजाफा हुआ है। 5.8 टन कैटेगरी का यह हेलिकॉप्टर एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव का अटैक वर्जन है। 

यह भी पढ़ें- गुजरात सरकार का दिवाली गिफ्ट, चाहे रेड लाइट पर नहीं लगाएं ब्रेक या तोड़े कोई और ट्रैफिक नियम, न कटेगा चालान

Share this article
click me!