होली में खलल डालने की तैयारी में थे 3 आतंकी, सेना ने दो को किया ढेर, एक की तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। बताया जा रहा कि अभी भी एक आतंकी गांव में छिपा हुआ है। जिसके लिए सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2020 5:40 AM IST / Updated: Mar 09 2020, 12:30 PM IST

श्रीनगर. भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता हाथ लगी है। होली से ठीक एक दिन पहले घाटी का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे आतंकियों की साजिश को सेना ने नाकाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की तड़के सुबह सेना और आतंकियों के बीच शोपियां में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। बताया जा रहा कि अभी भी एक आतंकी गांव में छिपा हुआ है। जिसके लिए सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी शोपियां के रेबेन गांव में छिपे हुए हैं। खबर थी कि ये आतंकी होली पर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में हैं। इंटेलिजेंश से इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबालें ने पूरे इलाके को घेर लिया। जिसके बाद खुद घिरता देख आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। 

Latest Videos

22 फरवरी को भी दो आतंकियों को किया गया था ढेर 

भारतीय सुरक्षाबलों ने 22 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के संगम बिजबेहरा में ने लश्कर के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए थे। मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान नवीद भट्ट उर्फ फुरकान और अकीब यासीन भट के रूप में हुई थी। दोनों कैमोह के रहने वाले थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल