होली में खलल डालने की तैयारी में थे 3 आतंकी, सेना ने दो को किया ढेर, एक की तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। बताया जा रहा कि अभी भी एक आतंकी गांव में छिपा हुआ है। जिसके लिए सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

श्रीनगर. भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता हाथ लगी है। होली से ठीक एक दिन पहले घाटी का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे आतंकियों की साजिश को सेना ने नाकाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की तड़के सुबह सेना और आतंकियों के बीच शोपियां में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। बताया जा रहा कि अभी भी एक आतंकी गांव में छिपा हुआ है। जिसके लिए सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी शोपियां के रेबेन गांव में छिपे हुए हैं। खबर थी कि ये आतंकी होली पर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में हैं। इंटेलिजेंश से इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबालें ने पूरे इलाके को घेर लिया। जिसके बाद खुद घिरता देख आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। 

Latest Videos

22 फरवरी को भी दो आतंकियों को किया गया था ढेर 

भारतीय सुरक्षाबलों ने 22 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के संगम बिजबेहरा में ने लश्कर के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए थे। मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान नवीद भट्ट उर्फ फुरकान और अकीब यासीन भट के रूप में हुई थी। दोनों कैमोह के रहने वाले थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।