आर्मी के लिए होगी 36 टेक्टिकल इंगेजमेंट सिम्युलेटर की खरीद, नए भर्ती होने वाले अग्निवीरों को मिलेगी ट्रेनिंग

Published : Nov 25, 2022, 08:22 PM ISTUpdated : Nov 25, 2022, 08:27 PM IST
आर्मी के लिए होगी 36 टेक्टिकल इंगेजमेंट सिम्युलेटर की खरीद, नए भर्ती होने वाले अग्निवीरों को मिलेगी ट्रेनिंग

सार

अग्निवीरों को ट्रेनिंग देने के लिए भारतीय सेना द्वारा 36 टेक्टिकल इंगेजमेंट सिम्युलेटर की खरीद की जाएगी। इनकी मदद से जवानों को हथियारों का इस्तेमाल करने का तरीका सिखाया जाएगा। 

नई दिल्ली। भारतीय सेना में बड़ी संख्या में अग्निवीरों को भर्ती हो रही है। सेना में शामिल होने वाले नए जवानों को कम समय में अच्छी ट्रेनिंग देने के लिए सेना 36 टेक्टिकल इंगेजमेंट सिम्युलेटर खरीदने जा रही है। इन सिमुलेटरों की मदद से आभासी रूप से जंग के मैदान का सीन क्रीएट होगा और जवान सीख पाएंगे कि लड़ाई कैसे लड़नी है। 

टेक्टिकल इंगेजमेंट सिम्युलेटर की मदद से जवानों को हथियारों का इस्तेमाल करने का तरीका सिखाया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें बताया जाएगा कि बॉडी और हेलमेट हार्नेस किस तरह लगाना है। किस तरह लेजर, सेंसर, डिस्प्ले, एक्सरसाइज कंट्रोल सिस्टम और वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल करना है। 

सिमुलेटर के एक सेट से 50 जवानों को मिलेगी ट्रेनिंग 
सिमुलेटर के एक सेट से 50 जवानों को ट्रेनिंग दी जा सकती है। इंडियन आर्मी इस महीने के अंत में या दिसंबर की शुरुआत में 36 सिमुलेटर की खरीद के प्रस्ताव का अनुरोध जारी करेगी। 25,000 अग्निवीरों का पहला बैच दिसंबर की पहली छमाही और 15,000 अग्निवीरों का दूसरा बैच फरवरी 2023 की पहली छमाही तक सेना में शामिल होगा।

यह भी पढ़ें- शादी की मान्यता की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दो गे जोड़ा, अदालत ने केंद्र सरकार से पूछा-क्या है आपकी राय
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी, भारत ने किया इनवाइट

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

नवजात बच्चे का कटा सिर मुंह में दबाए घूमता मिला आवारा कुत्ता, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी का मामला
Bhairav Battalion बनेगा दुश्मनों का काल, ड्रोन ऑपरेटरों के साथ भारतीय सेना तैयार