
नई दिल्ली. तौकते के बाद एक नया चक्रवाती तूफान 'यास' दस्तक दे रहा है। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। IMD के वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामनी ने बताया-अंडमान के उत्तरी भाग और पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवाती तूफान बन रहा है। इसमें आज लो प्रेशर और 23 को डिप्रेशन शुरू होगा। यह 24-25 मई को चक्रवाती तूफान बन जाएगा। इसका नाम 'यास' है। 26 मई की शाम से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश शुरू हो जाएगी। यास के खतरे को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने लगभग 22 ट्रेनों को रद्द किया है।
ओडिशा के कई जिलों में अलर्ट
यह भी जानें...
उधर, तौकते के असर से समुद्र में डूबे बार्ज-P305 मामले में अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। INS कोच्चि के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया-हमने 17 मई की शाम को लोगों को बचाना शुरू किया। उसके अगले दिन तक लगभग 125 लोगों को हमने बचा लिया। आईएनएस कोलकाता, नौसेना के जहाजों और विमानों के संयुक्त प्रयासों से हमने 188 लोगों को बचाया। अभी भी 8-10 यूनिट लोगों की तलाश कर रही हैं। इधर, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भावनगर ज़िले के माहुवा तालुका गांव में तौकते चक्रवात से हुए नुकसान का हवाई जहाज के द्वारा जायजा लिया।
यह भी पढ़ें
जहाज डूबने से 37 की मौत पर बोले मलिक-'ONGC ने तूफान की चेतावनी को नजरअंदाज किया, दोषी अफसर बर्खास्त हों'
23 फीट ऊंची लहरें....जानिए सबसे चुनौतिपूर्ण सर्च ऑपरेशन में कैसे देवदूत बनी नेवी; बचाईं 638 जिंदगियां
PM ने गुजरात के 'तौकते' प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया, 1000 करोड़ की वित्तीय मदद का किया ऐलान
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.