पाकिस्तान में भारत से पांच गुना ज्यादा टमाटर के दाम, इमरान के फैसलों से फीकी पड़ सकती है बकरीद

जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के फैसले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस फैसले के विरोध में पाकिस्तान ने भारत से व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिए। लेकिन इमरान खान का ये दाव उल्टा पड़ता दिख रहा है। भारत के साथ व्यापार बंद करने के बाद पाकिस्तान में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर के दाम 300 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं।

 

इस्लामाबाद. जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के फैसले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस फैसले के विरोध में पाकिस्तान ने भारत से व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिए। लेकिन इमरान खान का ये दाव उल्टा पड़ता दिख रहा है। भारत के साथ व्यापार बंद करने के बाद पाकिस्तान में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर के दाम 300 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं।

पाकिस्तान प्याज और टमाटर जैसी खाद्य वस्तुओं के अलावा केमिकल्स के लिए भारत पर निर्भर रहता है। पाकिस्तान के फैसले के बाद भारत ने निर्यात होने वाली वस्तुओं पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसी के चलते पाकिस्तान में सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं। इससे वहां के आम लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की पाकिस्तान की जनता प्रधानमंत्री इमरान खान के फैसले का विरोध कर रहे हैं। 

Latest Videos

अपने फैसलों पर दोबारा विचार करे पाक- भारत
भारत ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया था। भारत के इस कदम से पाकिस्तान बौखला गया है। उसने दुनिया के अन्य देशों से इस मसले पर भारत की शिकायत भी की। इमरान सरकार ने समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया। दिल्ली-लाहौर बस सेवा भी रोक दी है। हालांकि, भारत ने साफ कर दिया है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को अपने फैसलों पर दोबारा विचार करना चाहिए।

फीकी पड़ सकती है पाकिस्तान की बकरीद
महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान के लोग लगातार इमरान खान सरकार के फैसलों का विरोध कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि भारत से व्यापार बंद रहा तो बकरीद की चमक भी फीकी पड़ सकती है। पाकिस्तान के फैसले के बाद वहां के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स KSE-100 लुढ़ककर 4 साल के निचले स्तर तक आ गया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद से अबतक निवेशकों के 1 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं।

जुलाई 2018 से जनवरी 2019 के बीच 6,230 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ
पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार बंद हो गया था। हालांकि, इससे पहले जुलाई 2018 से जनवरी 2019 के बीच दोनों देशों के बीच 6,230 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था। 2018-19 में दोनों देशों के बीच करीब 18 हजार करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसमें भारत का पाकिस्तान को निर्यात 80% है और आयात सिर्फ 20% है। 

भारत में पाकिस्तान से खनिज उत्पाद और फल आते हैं
भारत पाकिस्तान से रासायनिक उत्पाद, टेक्सटाइल आइटम्स निर्यात करता है। भारत पाकिस्तान को सबसे ज्यादा कॉटन और ऑर्गेनिक केमिकल एक्सपोर्ट करता है। वहीं, भारत पाकिस्तान से सबसे ज्यादा 49% खनिज उत्पाद और 27% फल आयात करता है।

डीजल 132 रुपये प्रति लीटर
पाकिस्तान की सरकार ने इसी महीने की शुरुआत में पेट्रोल 5.15 रुपए और डीजल 5.65 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया था। इस बढ़ोत्तरी के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल 117.83 रुपए और डीजल 132.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जो भारत की तुलना में करीब दो गुना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh