अरुणाचल से किडनैप हुआ मीराम 9 दिन बाद सुरक्षित वापस लौटा , चीन की सेना ने भारत को सौंपा

Arunachal missing boy returns :अरुणाचल प्रदेश से 9 दिन पहले लापता हुआ 17 साल का युवक मीराम तारौन भारत वापस आ गया है। अरुणाचल के विधायक निनॉन इरिंग ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चीन की सेना ने मीराम को वापस लौटा दिया है। हम आर्मी और रक्षा मंत्रालय के आभारी हैं कि हमारा लड़का वापस आ गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2022 9:41 AM IST / Updated: Jan 27 2022, 07:40 PM IST


नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से पिछले हफ्ते लापता हुआ 17 साल का मीराम तारौन (Miram Taron) गुरुवार को वापस भारत आ गया। एक दिन पहले यानी गणतंत्र दिवस को केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने बताया था कि चीन ने उसे जल्द वापस भेजने की बात कही है। अरुणाचल प्रदेश के विधायक निनॉन इरिंग ने बताया कि चीन की सेना ने मीराम को वापस लौटा दिया है। उन्होंने मीराम की सुरक्षत वापसी के लिए भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय का आभार जताया। मीराम 18 जनवरी को लापता हो गया था। तब चीन पर उसका अपहरण करने का आरोप लगा था। हालांकि, चीन ने इन आरोपों से इनकार किया था। 

आर्मी ने पीएलए से हॉट लाइन पर की बात 
केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्वीट कर बताया था कि इंडियन आर्मी ने इस संबंध में चीनी पीएलए (PLA) के साथ हॉटलाइन स्तर पर बातचीत की है। पीएलए ने भी इस मामले में सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए हमारे किशोर को वापस लौटाने का संकेत दिया। 

18 जनवरी को लापता हुआ था मीराम, 23 को मिली खबर 
17 साल का मीराम तारौन (Miram Taron) 18 जनवरी को लापता हो गया था। उस समय चीनी सेना पर मीराम के अपहरण का आरोप गा था, लेकिन चीनी सेना ने इससे इंकार किया था। तारौन के अगवा होने की जानकारी अरुणाचल से भाजपा सांसद तापिर गाओ (Tapir Gao) ने बुधवार को दी थी। उन्होंने कहा था कि पीएलए ने एक किशोर को भारतीय क्षेत्र के भीतर के सिआंग जिले से अगवा कर लिया है। बताया जा रहा था कि चीनी सेना ने उसे सेउंगला इलाके के लुंगटा जोर इलाके से अगवा किया था। गाओ ने तारौन के दोस्त जॉनी यियिंग के हवाले से बताया था कि चीनी सेना उसे अगवा किया है। इसके बाद भारतीय सेना (Indian Army) ने तुरंत पीएलए से संपर्क किया था। सेना ने पीएलए से कहा कि लड़का जड़ीबूटी इकट्ठी करने गया था, लेकिन अपना रास्ता भटक गया है। 23 जनवरी को चीनी सेना ने उसके चीन में होने की सूचना दी। 

विपक्ष ने मोदी सरकार पर साधा था निशाना
इस मामले को लेकर विपक्षी नेताओं ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि  गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण किया है। हम मीराम तारौन के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे। 

यह भी पढ़ें
अरुणाचल से अगवा किए युवक को जल्द रिहा करेगा चीन, रिजिजू ने कहा - खराब मौसम की वजह से हुई देरी
दिल्ली में पाबंदियों से राहत...वीकेंड कर्फ्यू खत्म, 50% क्षमता से खुलेंगे सिनेमाहाॅल, जानें क्या खुला क्या बंद

Share this article
click me!