सार

Delhi new Covid 19 guidelines : दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में गुरुवार को प्रतिबंधों पर चर्चा हुई। इसमें तय किया गया कि वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों के लिए ऑड-इवन फॉर्मूला खत्म कर दिया जाए। नाइट कर्फ्यू अभी जारी रहेगा। इसके अलावा सिनेमाघर भी खोल दिए गए हैं। 

नई दिल्ली। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में गुरुवार को प्रतिबंधों को लेकर चर्चा हुई। पिछले कुछ दिनों में राजधानी की पॉजिटिविटी रेट कम होकर 10 फीसदी के आसपास पहुंच गया है। ऐसे में सरकार ने लोगों को प्रतिबंधों से राहत दी है। हालांकि, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। राजधानी में नई राहत के तौर पर वीकेंड कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। दुकानों के लिए अब ऑड-इवन फॉर्मूला नहीं लागू होगा। यानी सभी दुकानें रोज खोली जा सकेंगी।  हालांकि, नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। बुधवार को अभिभावकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल खोलने की बात कही थी। इस पर फैसला अगली बैठक में लिया जाएगा। दिल्ली में पॉजिटीविटी रेट बढ़ने के बाद 27 दिसंबर को कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे। 

50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे सिनेमाहाल 
राजधानी में शादी समारोह में अधिकतम 200 लोग या फिर समारोह स्थल की 50 प्रतिशत क्षमता के हिसाब से शामिल हो सकेंगे। बार में भी 50 फीसदी लोग बैठकर शराब पी सकेंगे। सरकारी दफ्तरों में भी 50 फीसदी कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि पॉजिटिविटी रेट कम होते ही प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी। बुधवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने भी ट्विटर पर प्रतिबंध कम करने के संकेत दिए थे। 

जानें बैठक में किस पर क्या फैसला

पाबंदीनई गाइडलाइन
नाई कर्फ्यू (रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक )जारी 
वीकेंड कर्फ्यू खत्म
दुकानों का ऑड इवन फॉर्मूलाखत्म
बार और रेस्त्रां50% क्षमता से खुलेंगे
स्कूल-कॉलेज, कोचिंगपाबंदी जारी, ऑनलाइन चलेंगे।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्विमिंग पूल्सबंद
सिनेमा हॉम, जिम, एंटरटेनमेंट पार्क50% क्षमता से खुलेंगे।
सामाजिक, धार्मिक, मनोरंजक आयोजनगाइडलाइन में जिक्र नहीं
धार्मिक स्थलों में एंट्रीस्पष्ट नहीं
शादी-अंतिम संस्कारअधिकतम 200 लोग जा सकेंगे।


केजरीवाल ने राज्यपाल को लिखा था पत्र
दिल्ली में बुधवार को 7,498 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 29 लोगों की मौत भी हुई। हालांकि राजधानी का पॉजिटिविटी रेट जो 20 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया था, वह अब कम होकर 10.59 प्रतिशत पर पहुंच गया है। ऐसे में लोग पाबंदियां हटाने की बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पाबंदियां हटाने के संबंध में उप राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा था। इसके बाद आज डीडीएमए की बैठक में प्रतिबंध कम करने के संबंध में फैसला लिया गया।  

स्कूल खोलने की मांग तेज, सिसौदिया से की मुलाकात
इस बीच दिल्ली में स्कूल खोलने की मांग तेज हो गई है। बुधवार को अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi School Reopen News) से मिलने पहुंचा और एक ज्ञापन दिया। 1,600 लोगों के हस्ताक्षर वाले इस ज्ञापन  मांग की गई है कि अब दिल्ली के स्कूलों (Delhi School Open News) को खोल दिया जाना चाहिए। 27 दिसंबर को दिल्ली के स्कूल बंद कर दिए गए थे। तब से ऑनलाइन क्लास ही चल रही हैं। 

यह भी पढ़ें
CoronaVirus:मामूली बढ़त के साथ Corona के नए केस 2.86 लाख हुए, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.59% पहुंची
Good News: जल्द मार्केट में मिलेगी Covishield and Covaxin, 425 रुपए का हो सकता है सिंगल डोज