Big Breaking चीन की सीमा पर काम कर रहे 19 मजदूर लापता, अरुणाचल प्रदेश के कुमी नदी में डूबने से मौत की आशंका

अरुणाचल प्रदेश में बड़े हादसे की सूचना है। कुमी नदी में सोमवार को डेढ़ दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए हैं। ये सभी मजदूर कई दिनों पहले असम के लिए निकले थे। हालांकि, ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि मजदूरों की डूबने से मौत हो चुकी है। 

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में बड़े हादसे की सूचना है। बार्डर पर काम करने वाला मजदूरों का एक दस्ता जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक मजदूर शामिल थे, हफ्ते दिन से लापता हैं। आशंका जताई जा रही है कि कम से कम 19 लोगों की कुमी नदी में डूबने से मौत हो गई है। ये मजदूर चीन की सीमा के पास सड़क निर्माण का काम कर रहे थे। अधिकारिक तौर पर मजदूरों के लापता होने की सूचना है लेकिन वह किसी हादसे के शिकार हुए हैं या नहीं अभी पुष्ट नहीं हो सका है। दरअसल, बीते दिनों ईद के मौके पर असम जाने की इच्छा इन लोगों ने ठेकेदार जताई थी लेकिन छुट्टी नहीं मिली। ठेकेदार द्वारा छुट्टी नहीं दिए जाने के बाद डेढ़ दर्जन से अधिक मजदूरों ने तय किया कि वे लोग पैदल ही असम जाएंगे। लेकिन अरुणाचल प्रदेश के कुमी नदी को पार करते समय 19 मजदूरों के डूबने की सूचना है। बताया जा रहा है कि ये सभी बाढ़ की पानी में बह गए। 

कौन थे डूबने वाले ये मजदूर?

Latest Videos

अरुणाचल प्रदेश में कुमी नदी पार करते समय सभी 19 मजदूर बाढ़ में बह गए। पता चला है कि इन सभी को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा अरुणाचल प्रदेश में चीनी सीमा के पास सड़क निर्माण के लिए लाया गया था। उन्हें ईद के दौरान असम में अपने घर जाना था। ठेकेदार को कई बार कहा गया कि मजदूरों को त्योहार मनाने की इजाजत दी जाए। लेकिन जब ठेकेदार नहीं माना तो ये सभी मजदूर पैदल ही असम के लिए निकल गए। खबरों के मुताबिक ये मजदूर अरुणाचल के कुरुंग कुमे जिले के जंगलों में लापता हो गए थे। आशंका जताई जा रही है कि कुमी नदी की बाढ़ में उनकी मौत हो गई हो।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है...

बड़ी संख्या में मजदूरों के बहने के बाद लोकल प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल रेस्क्यू टीमें लगाई गई। फिलहाल, कलक्टर ने एक शव मिलने की पुष्टि की है। हालांकि, स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी मजदूरों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन ने कहा कि बाकी मजदूरों का पता लगाने के लिए कल एक और टीम मौके पर भेजी जाएगी।

कैसे और कब डूबे अभी पता नहीं चल सका?

नदी पार करते समय डूबने की आशंका जताई जाने वाली सूचना की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। यह भी साफ नहीं हो पाया है कि कुमी नदी में मजदूर कब और कैसे डूबे? क्या वे नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे? क्या नदी पार करते समय नदी तेज बह रही थी? ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है, जिसके चलते पुलिस ने भी इस हादसे की कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, ये सभी मजदूर पिछले एक हफ्ते से लापता हैं। वह ईद मनाने के लिए पैदल असम गए थे। इससे यह भी साफ है कि बीच रास्ते में ही उनके साथ यह बड़ा हादसा हो गया।

अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश

अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में और बारिश होने का भी अनुमान है। इसी वजह से नदियों का जलस्तर पहले से ही बढ़ रहा है और अगर कोई डूबता है तो उसे बचाना एक बड़ी चुनौती है।

यह भी पढ़ें:

मार्गरेट अल्वा को उप राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष ने बनाया कैंडिडेट, शरद पवार ने किया ऐलान

उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी होंगे जगदीप धनखड़, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ऐलान

पूर्व सीएम सिद्धारमैया और इस महिला का वीडियो हुआ वायरल, क्यों कार के पीछे भागते हुए रुपयों की गड्डी उछाली?

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News