Delhi Liquuor Case: केजरीवाल और के. कविता को नहीं मिली राहत, 14 दिन बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

दिल्ली शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और बीआरएस विधायक के कविता को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने इनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।  

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के. कविता को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। दोनों को कथित शराब नीति घोटाला के मामले में फिलहाल अभी 14 दिन की ओर न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश कोर्ट ने सुनाया है।  21 मार्च को केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसी जेल में के. कविता भी बंद हैं। 

23 अप्रैल तक बढ़ाई थी केजरीवाल की न्यायिक हिरासत
शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी। मामले में सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। उन्हें 21 मार्च की रात को गिरफ्तार किया गया था। 23 अप्रैल यानी आज केजरीवाल की न्यायिक हिरासत का अंतिम दिन था। ऐसे में राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष केजरीवाल को वीसी के जरिए पेश किया गया। 

Latest Videos

29 अप्रैल को याचिका पर सुनवाई करेगी
अरविंद केजरीवाल की जमानत के मामले में इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने उसी याचिका को खारिज कर दिया था। इसमें कहा गया था कि ईडी ने अपने दावे का समर्थन करने के लिए पर्याप्त सामग्री प्रस्तुत की थी केजरीवाल कथित तौर पर अब रद्द की गई नीति बनाने में शामिल थे। आरोप है कि AAP पंजाब और गोवा को में इनवेस्टमेंट के लिए 100 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे।

केजरीवाल को आज जेल में इंसुलिन और परामर्श भी दिया
अरविंद केजरीवाल को आज तिहाड़ जेल में इंसुलिन और परामर्श भी दिया गया था। काफी दिनों से आप नेता शुगर लेवल बढ़ने की शिकायत पर तिहाड़ जेल प्रशासन से इंसुलिन की मांग कर रहे थे। आप नेता भाजपा और ईडी पर भी गंभीर आरोप लगा रहे थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा