दिल्ली शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और बीआरएस विधायक के कविता को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने इनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के. कविता को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। दोनों को कथित शराब नीति घोटाला के मामले में फिलहाल अभी 14 दिन की ओर न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश कोर्ट ने सुनाया है। 21 मार्च को केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसी जेल में के. कविता भी बंद हैं।
23 अप्रैल तक बढ़ाई थी केजरीवाल की न्यायिक हिरासत
शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी। मामले में सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। उन्हें 21 मार्च की रात को गिरफ्तार किया गया था। 23 अप्रैल यानी आज केजरीवाल की न्यायिक हिरासत का अंतिम दिन था। ऐसे में राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष केजरीवाल को वीसी के जरिए पेश किया गया।
29 अप्रैल को याचिका पर सुनवाई करेगी
अरविंद केजरीवाल की जमानत के मामले में इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने उसी याचिका को खारिज कर दिया था। इसमें कहा गया था कि ईडी ने अपने दावे का समर्थन करने के लिए पर्याप्त सामग्री प्रस्तुत की थी केजरीवाल कथित तौर पर अब रद्द की गई नीति बनाने में शामिल थे। आरोप है कि AAP पंजाब और गोवा को में इनवेस्टमेंट के लिए 100 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे।
केजरीवाल को आज जेल में इंसुलिन और परामर्श भी दिया
अरविंद केजरीवाल को आज तिहाड़ जेल में इंसुलिन और परामर्श भी दिया गया था। काफी दिनों से आप नेता शुगर लेवल बढ़ने की शिकायत पर तिहाड़ जेल प्रशासन से इंसुलिन की मांग कर रहे थे। आप नेता भाजपा और ईडी पर भी गंभीर आरोप लगा रहे थे।