अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर INDIA गठबंधन ने दिखाई एकजुटता, कहा-मोदी की डिक्टेटरशिप के खिलाफ हम लड़ेंगे

सुरक्षा को देखते हुए अभी भी केजरीवाल सहित पूरी ईडी टीम सीएम हाउस में ही है। गुरुवार की रात ईडी कस्टडी में गुजारनी पड़ेगी। शुक्रवार को केजरीवाल को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली आबकारी पॉलिसी केस में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार शाम को अरविंद केजरीवाल के आवास पर रेड के दौरान पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। ईडी के 12 अधिकारी, दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर सर्च वारंट लेकर पहुंचे थे। काफी देर तक पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने अरेस्ट कर लिया। केजरीवाल का मेडिकल कराने के बाद उनको ईडी ऑफिस ले जाया जाएगा। हालांकि, सुरक्षा को देखते हुए अभी भी केजरीवाल सहित पूरी ईडी टीम सीएम हाउस में ही है। गुरुवार की रात ईडी कस्टडी में गुजारनी पड़ेगी। शुक्रवार को केजरीवाल को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। विपक्ष के नेताओं ने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए मोदी सरकार पर तानाशाही थोपने का आरोप लगाया है।

विपक्षी नेता पहुंचे सीएम हाउस

Latest Videos

उधर, ईडी रेड के सूचना के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज सहित आप के कई सीनियर लीडर व मिनिस्टर सीएम हाउस पहुंचे हैं। सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि ईडी की यह रेड प्लांड था। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पहले ही साजिश रची जा चुकी है। गिरफ्तारी के बाद देश के प्रमुख विपक्षी नेताओं सहित विभिन्न पार्टियों ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे मोदी सरकार की तानाशाही करार दिया है। देर रात दिल्ली सीएम हाउस पहुंचे कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली, पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे व सीनियर लीडर संदीप दीक्षित भी पहुंचे। भारी संख्या में आप कार्यकर्ता मौके पर मौजूद हैं।

जानिए किसने क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है। मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है। INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।

 

 

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी से साफ ज़ाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जाँच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है। राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA सरकार ने तार-तार कर देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया है। हम सभी मज़बूती से दिल्ली के लोगों की अति लोकप्रिय सरकार के साथ खड़े हैं। जैसा की हम सब ने पटना व मुंबई से खुल कर ऐलान किया था - हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ कर जीतने वाले लोग हैं।

 

 

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बेहद आपत्तिजनक है। यह कार्रवाई चुनाव प्रक्रिया के स्तर पर विपक्षी आवाज को बंद करने के प्रयास का हिस्सा है। इससे पता चलता है। यह उन लोगों की कायरता है जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया से डरते हैं।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि किसी के घर पहुंचकर उसे गिरफ्तार करने का यह कौन सा तरीका है? चाहे वह कांग्रेस के खातों को फ्रीज करना हो, हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करना हो, या अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना हो, ईडी इसे सिर्फ चुनाव से जोड़ रही है। हम इस कार्रवाई की निंदा करते हैं। आप चुनाव से ठीक पहले एक लोकतांत्रिक पार्टी को नहीं मार सकते। मैंने अपने जीवन में कई छापे देखे हैं, लेकिन रात में कोई छापा नहीं मारा जाता। ईडी उन्हें जांच के लिए बुला सकती थी।

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जो भाजपा में नहीं जाएंगे वह जेल जाएंगे। तानाशाही चरम पर है। सनद रहे, अहंकार ईश्वर का भोजन है। हम सब तानाशाही के विरुद्ध एकजुट हैं।

कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की हम निंदा करते हैं। INDIA के यह दूसरे सीएम हैं जिनको ईडी ने अरेस्ट किया है। इस गिरफ्तारी से साफ है कि मोदी और बीजेपी आने वाले चुनाव में जनता द्वारा खारिज किए जाने से डरी हुई है। वह सारे नेता जिन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया वह सुरक्षा प्रदान किए जा रहे हैं। वह सत्य हरिश्चंद्र हो गए हैं। यह अरेस्ट देश की जनता के मन में बीजेपी को हराने की इच्छाशक्ति को दृढ़ करेगी। यह चुनाव लोकतंत्र और भारतीय संविधान को बचाने के लिए है।

 

 

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के प्रतिशोधात्मक दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं। खासकर जब आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि भाजपा सत्ता के लिए किस हद तक गिर सकती है। 'INDIA' इस असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ एकजुट है।

 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025