क्यों हुई अरविंद केजरीवाल की शराब नीति केस में गिरफ्तारी, जानिए पांच कारण...

Published : Mar 21, 2024, 10:09 PM ISTUpdated : Mar 21, 2024, 10:12 PM IST
DELHI CM KEJRIWAL

सार

आप नेता आतिशी व अन्य सीनियर लीडर्स ने यह दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और गिरफ्तारी के बाद भी दिल्ली सरकार को वह मुख्यमंत्री के रूप में चलाएंगे। आईए जानते हैं वह वजह जिनके कारण केजरीवाल की हुई गिरफ्तारी... 

Why Arvind Kejriwal arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट कर लिया है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार के कुछ ही घंटों बाद ईडी ने सीएम हाउस पहुंचकर अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया। ईडी की गिरफ्तारी के बाद आप नेता आतिशी व अन्य सीनियर लीडर्स ने यह दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और गिरफ्तारी के बाद भी दिल्ली सरकार को वह मुख्यमंत्री के रूप में चलाएंगे। आईए जानते हैं वह वजह जिनके कारण केजरीवाल की हुई गिरफ्तारी...

  1. ईडी के नौ समन को नजरअंदाज करने के बाद अरविंद केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी थी। करीब एक सप्ताह पहले ही इसी मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के.कविता को भी ईडी ने अरेस्ट किया था।
  2. दिल्ली आबकारी नीति केस में कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही ईडी ने बीते दिनों अपने एक प्रेस नोट में अरविंद केजरीवाल को इस केस में साजिशकर्ता बताया था।
  3. ईडी ने कहा है कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता ने अब खत्म हो चुकी शराब नीति मामले को तैयार करते समय कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल, आप नेता मनीष सिसौदिया और संजय सिंह के साथ साजिश रची थी।
  4. ईडी ने कहा कि दिल्ली की शराब नीति बनाने में एक ऐसी साजिश रची गई थी जिससे दक्षिण भारत की शराब लॉबी को फायदा पहुंचाया जा सके। साउथ लॉबी का पूरी नीति बनाने में हस्तक्षेप था। ईडी के मुताबिक, बदले में साउथ लॉबी ने AAP को 100 करोड़ रुपये देने का समझौता किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि कुछ आरोपियों और गवाहों के बयानों में केजरीवाल का नाम सामने आया था। ईडी ने अपने रिमांड नोट और चार्जशीट में इसका जिक्र किया है।
  5. जांच एजेंसी ने कहा कि शराब नीति मामले के आरोपियों में से एक विजय नायर अक्सर केजरीवाल के कार्यालय जाता था और अपना अधिकांश समय वहीं बिताता था। नायर ने कथित तौर पर शराब व्यापारियों से कहा कि उन्होंने केजरीवाल के साथ नीति पर चर्चा की। जांचकर्ताओं ने कहा है कि यह नायर ही थे जिन्होंने इंडोस्पिरिट के मालिक समीर महेंद्रू की केजरीवाल से मुलाकात कराई थी।

 

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...