Big News: अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के कई घंटे बाद ED ले गई बाहर, दिल्ली में आप का प्रदर्शन

दिल्ली आबकारी पॉलिसी केस में अरविंद केजरीवाल के घर ईडी ने रेड किया है। 

Dheerendra Gopal | Published : Mar 21, 2024 1:47 PM IST / Updated: Mar 21 2024, 11:13 PM IST

Delhi Liquor Policy case: दिल्ली आबकारी पॉलिसी केस में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार शाम को अरविंद केजरीवाल के आवास पर रेड के दौरान पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। ईडी के 12 अधिकारी, दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर सर्च वारंट लेकर पहुंचे थे। काफी देर तक पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने अरेस्ट कर लिया। केजरीवाल को सीएम हाउस से रात करीब 11.05 बजे ईडी ने बैक गेट से बाहर निकाला। गुरुवार की रात केजरीवाल को ईडी हेडक्वार्टर में गुजारनी पड़ेगी। शुक्रवार को केजरीवाल को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज सहित आप के कई सीनियर लीडर व मिनिस्टर सीएम हाउस पहुंचे हुए थे। सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि ईडी की यह रेड प्लांड था। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पहले ही साजिश रची जा चुकी है। ईडी द्वारा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीएम हाउस से देर रात अरेस्ट कर ले जाने के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी को छापे में कुछ नहीं मिला। केवल 70 हजार रुपये नकद मिले हैं जिसे ईडी अधिकारियों ने वापस कर दिया। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार केजरीवाल से डरती है इसलिए उनको अरेस्ट कराया। सुप्रीम कोर्ट में हमने याचिका दायर की है। कोर्ट सुनवाई करेगा और हमको न्याय देगा। 

मुख्यमंत्री आवास के बाहर भारी सुरक्षा

अरविंद केजरीवाल से मुख्यमंत्री आवास में ईडी पूछताछ कर रही थी। भारी संख्या में आप समर्थक व नेता सीएम हाउस के पास जुट गए थे। गिरफ्तारी में कोई दिक्कत न हो इसको देखते हुए सीएम आवास के बाहर भारी मात्रा में दिल्ली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। सीआरपीएफ की टीमों को भी सीएम हाउस के बाहर तैनात किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार सुबह के पहले सुनवाई से इनकार

केजरीवाल की गिरफ्तारी से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक टीम ने अपील दायर की थी। हालांकि, कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आधी रात को सुनवाइ से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले पर शुक्रवार सुबह सुनवाई करेगी।

दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार दोपहर को राहत देने से किया था इनकार

अरविंद केजरीवाल, कथित शराब नीति केस में ईडी का नौ समन नजरअंदाज कर दिया था। सोमवार को वह दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में एजेंसी द्वारा जारी किए गए समन को भी नजरअंदाज कर दिया। दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में उनकी गिरफ्तारी से राहत देने वाली याचिका की सुनवाई करते हुए राहत से इनकार कर दिया।

हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद शाम तो ईडी पहुंची

दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें उस समय बढ़ गई जब शाम होते होते ईडी के अधिकारी उनके आवास पर पहुंच गए। ईडी अधिकारी, केजरीवाल से पूछताछ कर रहे हैं। इस केस में करीब एक सप्ताह पहले ही तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के.कविता को ईडी ने गिरफ्तार किया था। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इस मामले के सिलसिले में पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को अक्टूबर में अरेस्ट किया गया था।

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद मिली डेडलाइन के भीतर सारे डेटा एसबीआई ने चुनाव आयोग को सौंपा, सारा डेटा वेबसाइट पर हुआ अपलोड

Read more Articles on
Share this article
click me!