Lok Sabha election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। सारे राजनैतिक दल अब अपने प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने में लगे हुए हैं। गुरुवार को बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी।
Lok Sabha election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। तीसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। यह सभी प्रत्याशी तमिलनाडु राज्य के लोकसभा क्षेत्रों में उतारे गए हैं। चेन्नई साउथ से तमिलीसाई सौंन्दर्यराजन को प्रत्याशी बनाया गया है। एक दिन पहले ही तमिलीसाई सौंदर्यराजन ने राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था। तमिलनाडु यूनिट के बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई को कोयम्बटूर से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है।
किसको किस लोकसभा क्षेत्र से बनाया प्रत्याशी
चेन्नई साउथ तमिलीसाई सौंदर्यराजन
चेन्नई सेंट्रल विनोज पी सेल्वम
वेल्लोर डॉ.एसी शनमुगम
कृष्णागिरी सी.नरसिम्हन
नीलगिरीस सुरक्षित डॉ.एल मुरुगन
कोयम्बटूर के.अन्नामलाई
पेरम्बलूर टीआर पारिवेंधर
थूथुकुड्डी नैनर नागेंद्रन
कन्याकुमारी पोन.राधाकृष्णन
तमिलीसाई सौंदर्यराजन ने मंगलवार को दिया था इस्तीफा
तमिलीसाई सौंदर्यराजन ने मंगलवार को राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने के बाद बुधवार को उन्होंने बीजेपी की पुन: सदस्यता ले ली थी। पूर्व राज्यपाल का राज्यपाल के रूप में आंध्र प्रदेश का कार्यकाल करीब छह महीना और पुडुचेरी के उप राज्यपाल के रूप में दो साल का कार्यकाल शेष था। तमिलीसाई सौंदर्यराजन कोई भी आम चुनाव नहीं जीती हैं। वह दो बार विधानसभा और एक बार लोकसभा चुनाव हार चुकी हैं। बीते लोकसभा चुनाव में वह डीएमके दिग्गज करुणानिधि की बेटी कनिमोझी करुणानिधि से हार गई थीं। उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा करीब एक साल पहले से थी। हालांकि, उनके इस्तीफा को तेलंगाना में पीएम मोदी की रैली के दौरान किया गया।