Lok Sabha election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। पहले चरण के लिए मतदान शुरू होने के बाद सभी दल अपने प्रत्याशियों की लिस्ट ताबड़तोड़ जारी कर रहे हैं।
Lok Sabha election 2024: Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी दल अपने प्रत्याशियों के नामों के ऐलान में लगे हुए हैं। कांग्रेस ने सीईसी की मीटिंग के बाद 57 लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने लोकसभा के नेता अधीर रंजन चौधरी को बहरामपुर से चुनाव मैदान में उतारा है। चौधरी इस सीट पर पांच बार से जीत हासिल कर रहे हें। कर्नाटक की दावनगेरे सीट से श्रीमती प्रभा मल्लिकार्जुन को चुनाव मैदान में उतारा गया है। महाराष्ट्र के सोलापुर सुरक्षित सीट से कुमारी प्रनीति सुशील कुमार शिंदे को उम्मीदवार बनाया गया है। राजस्थान के सीकर सीट को सीपीआई-एम के लिए कांग्रेस ने छोड़ दी है। कांग्रेस की हिंदी पट्टी की लिस्ट अभी आनी है।
किसको कहां से कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी देखिए पूरी लिस्ट
अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल वेस्ट नबम टुकी
अरुणाचल ईस्ट बोसीराम सिरम
गुजरात
पत्तन चंदनजी ठाकोर
सबरकांथा डॉ.तुषार चौधरी
गांधीनगर सोनल पटेल
जामनगर जेपी मारविया
अमरेली जेनीबेन थुम्मर
आणंद अमितभाई चावड़ा
खेड़ा कालूसिंह धाभी
पंचमहल गुलाबसिंह चौहान
दाहोड एसटी प्रभाबेन तावीयाड
छोटा उदयपुर एसटी सुखरामभाई राठवा
सूरत नीलेश कुंबानी
कर्नाटक
चिक्कोड़ी कुमारी प्रियंका जारकीहोली
बेलगाम मृणाल रविंद्र हेब्बालकर
बगलकोट सम्युक्ता एस पाटिल
गुलबर्गा सुरक्षित राधाकृष्ण
रायचुर एसटी जी कुमार नाइक
बीदर सागर खंडरे
कोप्पल के राजशेखर बसवराज हितनल
धारवाड़ विनोद असूती
उत्तर कन्नड़ डॉ.अंजलि निंबालकर
दावनागेरे प्रभा मल्लिकार्जुन
उडुपी चिकमंगलूर डॉ.जय प्रकाश हेगड़े
दक्षिण कन्नड़ पद्मराज
चित्रदुर्गा एससी बीएन चंद्रप्पा
मैसूर एम.लक्ष्मण
बैंगलोर नार्थ प्रो.एमवी राजीव गौड़ा
बैंगलोर सेंट्रल मंसूर अली खान
बैंगलोर साउथ सौम्या रेड्डी
महाराष्ट्र
नंदूरबर एसटी एडवोकेट गोवाल के पडवी
अमरावती एससी बलवंत बसवंत वानखेड़े
नांदेड वसंतराव बलवंत राव चव्हाण
पुणे रविंद्र हेमराज धांगेकर
लातूर सुरक्षित डॉ.शिवाजीराव कल्गे
सोलापुर सुरक्षित प्रनीती सुशील कुमार शिंदे
कोल्हापुर शाहू शाहजी छत्रपति
राजस्थान
गंगानगर सुरक्षित कुलदीप इंदोरा
सीकर सीपीआई-एम
जयपुर सुनील शर्मा
पाली संगीता बेनीवाल
बारमेर उम्मेद राम बेनीवाल
झालवाड़-बैरन उर्मिला जैन भाया
तेलंगाना
पेड्डापल्ले सुरक्षित गद्दम वामसी कृष्णा
मलकाजगिरी सुनीता महेंद्र रेड्डी
सिकंदराबाद दनम नागेंदर
चेवेल्ला डॉ.गद्दम रजित रेड्डी
नागरकुरनूल सु. डॉ.मल्लू रवि
पश्चिम बंगाल
रायगंज अली इमरान रम्ज उर्फ विक्टर
मलदहा उत्तर मुश्ताक आलम
मलदहा दक्षिण ईशा खान चौधरी
जांगीपुर मुर्तुजा हुसैन बोकुल
बहरामपुर अधीर रंजन चौधरी
पुरुलिया नेपाल महतो
कोलकाता उत्तर प्रदीप भट्टाचार्य
बीरभूम मिल्टन राशिद
पुडुचेरी
पुडुचेरी वे.वैथिलिंगम
यह भी पढ़ें: