केजरीवाल को जेल नंबर 2 में रखा, यहां रहते हैं सजायाफ्ता कैदी, खौफनाक है इस बैरक का रिकॉर्ड

Published : Apr 03, 2024, 03:54 PM IST
kejriwal 000001

सार

अरविंद केजरीवाल दिल्ली के शराब घोटाले मामले में बुरी तरह से फंसे हुए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जिन्हें Z+ सिक्योरिटी दी गई है उनको जेल नंबर 2 में रखा गया है। इस बैरक का रिकॉर्ड खौफनाक है।   

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया है। 15 अप्रैल को उनकी सुनवाई होनी है। इस दौरान कोर्ट ने केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखने का निर्देश दिया है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल जिनको सरकार की ओर से z+ सुरक्षा प्राप्त है उनको जेल की बैरक नंबर दो में रखा गया है। इसमें जेल नंबर में अब तक कई खतरनाक कैदियों को रखा गया था। 

जेल नंबर 2 में 90 फीसदी सजायाफ्ता अपराधी
जेल नंबर 2 काफी कठोर या यूं कहें इन जेलों में कैदियों पर खास निगरानी रखी जाती है। इक जेल में ऐसे कैदियों को रखा जाता है जिनकी सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए जाते हैं। जेल नंबर 2 में करीब 90 प्रतिशत कैदी सजायाफ्ता अपराधी हैं। इन कैदियों को गंभीर जुर्म के आरोप में इस बैरक में रखा गया है। केजरीवाल को भी इसी बैरक में रखा गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्या अपराधियों को भी इसी जेल नंबर में रखा गया था।

पढ़ें क्या Apple की मदद के बिना अरविंद केजरीवाल का iPhone खोल लेगी ED, जानें कैसेarvind kejriwal ed case

हत्याओं के लिए बदनाम है जेल नंबर 2
अरविंद केजरीवाल को जेल नंबर 2 में रखा गया है। खास बात ये है कि जेल नंबर 2 हत्याओं को लेकर काफी बदनाम है। इस जेल नंबर 2 में कई सजायाफ्ता मुजरिमों के रहने के कारण यहां हत्याओं का भी पुराना रिकॉर्ड है। इंटेलिजेंस के सूत्रों की माने तो केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर काफी सख्त पहरा रखा गया है। उनकी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। इसके बाद भी कई बार क्रिमिनल्स अपने नाम के लिए नेताओं पर हत्या के प्रयास करते हैं ताकि लोग उनके नाम जाएं। 2021 में ऐसे ही एक कैदी ने दूसरे कैदी पर जानलेवा हमला कर दिया था।

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला