केजरीवाल का अंतरिम जमानत बढ़ाने पर अब सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ लेंगे निर्णय, वेकेशन बेंच ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार

Published : May 28, 2024, 06:47 PM ISTUpdated : May 29, 2024, 12:00 AM IST
arvnid kejriwal

सार

सु्प्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच ने केजरीवाल की याचिका को भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को निर्णय लेने के लिए भेज दिया है। वेकेशन बेंच ने मामले को तत्काल सुनने की बजाय सीजेआई को सुनवाई पर निर्णय लेने के लिए याचिका भेज दी है। 

Arvind Kejriwal interim bail extension appeal: अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल ग्राउंड पर एक सप्ताह के लिए अपनी अंतरिम जमानत को बढ़ाने का अनुरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने आवेदन कर अपनी अंतरिम जमानत को एक सप्ताह एक्सटेंड करने की मांग की है। हालांकि, सु्प्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच ने केजरीवाल की याचिका को भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को निर्णय लेने के लिए भेज दिया है। वेकेशन बेंच ने मामले को तत्काल सुनने की बजाय सीजेआई को सुनवाई पर निर्णय लेने के लिए याचिका भेज दी है।

दिल्ली के कथित शराब नीति केस में अरेस्ट किए गए अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई हो रही है। चूंकि, यह सुनवाई लंबी चलती इसलिए कोर्ट ने केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दे दी। केजरीवाल 1 जून तक अंतरिम जमानत पर हैं।

हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल के कई हेल्थ रिपोर्ट्स अबनार्मल आए हैं। इस बीच उनकी वजन घटी है और केजरीवाल का कीटोन लेवल हाई हुआ है। डॉक्टर्स ने इस किसी गंभीर बीमारी का संकेत बताया है। प्रॉपर चेकअप के लिए अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से एक सप्ताह का वक्त मानते हुए अंतरिम जमानत को एक सप्ताह और बढ़ाने का अनुरोध किया है।

तत्काल सुनवाई से कोर्ट ने किया इनकार

उधर, अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए इसे सीजेआई के पास भेज दिया है। अवकाश पीठ ने कहा कि वह उनकी याचिका को केवल मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के पास भेजेंगे जो तय करेंगे कि इस पर कब सुनवाई होगी। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने याचिका को रेफर कर दिया। वेकेशन बेंच द्वारा केजरीवाल की याचिका को सीजेआई को भेजने के बाद अब उनको 2 जून को अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद जेल लौटना होगा।

यह भी पढ़ें:

केसीआर चाहते थे बीजेपी महासचिव बीएल संतोष को अरेस्ट कराना, फोन टैपिंग केस में पूर्व डिप्टी कमिश्नर का बड़ा खुलासा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली