PM की झलक पाने को उमड़ पड़े बारासात के लोग, समर्थकों का उत्साह देख खिल गया मोदी का चेहरा, देखें वीडियो

Published : May 28, 2024, 05:24 PM ISTUpdated : May 28, 2024, 05:28 PM IST
Narendra Modi Road Show in Barasat

सार

पश्चिम बंगाल के बारासात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए लाखों लोग जुट गए। समर्थकों का उत्साह देखकर नरेंद्र मोदी का चेहरा खिल गया। 

बारासात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बारासात में जनसभा को संबोधित किया। वायुसेना के हेलिकॉप्टर में सवार होकर पीएम बारासात आए। हेलीपैड से वह सड़क मार्ग से जनसभा स्थल तक पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग सड़क किनारे जुट गए। ऐसा लग रहा था मानों जन सैलाब उमड़ आया हो।

स्वागत करने आए समर्थकों का उत्साह देखकर नरेंद्र मोदी का चेहरा खिल गया। प्रधानमंत्री ने अपनी कार का गेट खोला और खड़े हो गए। वह हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इस दौरान कार धीमी रफ्तार से आगे पढ़ रही थी। पीएम को देखकर लोग मोदी..मोदी.. और जय श्रीराम जैसे नारे लगा रहे थे।

 

 

बालकनी से लेकर छत, हर जगह बस लोग ही लोग

पूरे रास्ते सड़क के दोनों किनारे लोग ही लोग दिखे। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी पीएम को देखने आए। बुजुर्गों ने नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद दिया। सड़क के किनारे मौजूद घरों के बालकनी और छत भी लोगों से भरे थे। कोई भाजपा का झंडा हाथ में लिए हुए था तो कोई प्रधानमंत्री के चेहरे वाला पोस्टर। पीएम को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा आए थे। अपने हाथों में मोबाइल फोन लिए युवक-युवतियां इस पल को कैमरे में कैद कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- बंगाल को दोनों हाथों से लूट रही TMC, ऐसा X-ray करूंगा कि आने वाली पीढ़ियां भ्रष्टाचार करने से पहले 100 बार सोचेगी: नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने पूरी गर्मजोशी से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम देखने को मिले। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए सड़क के दोनों किनारे पर बैरिकेडिंग लगाई गई थी। कोई पीएम की कार के बेहद करीब न आ जाए इसके लिए रस्सी लगाई गई थी। मौके पर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों की भारी तैनाती थी। पीएम का काफिला आया तो पुलिस ओर सुरक्ष बलों के जवानों को लोगों को रस्सी के पीछे रखने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?
12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट