बंगाल को दोनों हाथों से लूट रही TMC, ऐसा X-ray करूंगा कि आने वाली पीढ़ियां भ्रष्टाचार करने से पहले 100 बार सोचेगी: नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बारासात में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है उनका ऐसा एक्स रे करेंगे कि आने वाली पीढ़ियां भी भ्रष्टाचार करने से पहले 100 बार सोचेगी।

 

Vivek Kumar | Published : May 28, 2024 11:22 AM IST / Updated: May 28 2024, 05:06 PM IST

बारासात। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बारासात में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी पर जोरदार प्रहार किया। पीएम ने कहा कि टीएमसी दोनों हाथों से पश्चिम बंगाल को लूट रही है।

जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "पश्चिम बंगाल के एक हिस्से में कोयला और दूसरी खनीज संपदा है तो दूसरी तरफ एक बड़ा समुद्र तट है। यहां डायमंड हार्बर जैसा ट्रेडिंग सेंटर है। आजादी से पहले एक समय वो भी था जब बंगाल देश के लाखों लोगों को रोजगार देता था। आज बंगाल में ज्यादातर फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। यहां से नौजवान पलायन करने के लिए मजबूर हैं। मैं जरा आपसे पूछना चाहता हूं। ये बंगाल की दुर्दशा हुई है। बंगाल की बरबादी हुई है ये हाल किसने किया? मैं आपसे जानना चाहता हूं ये बरबादी कौन लाया यहां पर?"

उन्होंने कहा, "पहले बंगाल को कांग्रेस ने लूटा, फिर लेफ्ट ने और अब टीएमसी दोनों हाथों से लूट रही है। कांग्रेस, सीपीएम, टीएमसी, तीनों ही पश्चिम बंगाल की गुनहगार हैं। लोग ये भी जानते हैं कि सीपीएम को दिया हर वोट टीएमसी के खाते में जाएगा। परदे के पीछे टीएमसी और लेफ्ट एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। यहां की मुख्यमंत्री ने घोषणा भी कर दी है कि वो दिल्ली में इनका सहयोग करेगी। बंगाल परदे के पीछे चलने वाले सारे खेल समझ चुका है।"

 

 

जिसने खाया है उससे बाहर निकालूंगा

नरेंद्र मोदी ने कहा, "10 साल पहले जब आपने मुझे अवसर दिया था तो मैंने गारंटी दी थी कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। मैंने केंद्रीय स्तर पर 10 साल में एक भी घोटाला नहीं होने दिया। अब मोदी देश को और पश्चिम बंगाल को एक और बड़ी गारंटी दे रहा है। मोदी की गारंटी है जिसने खाया है उससे बाहर निकालूंगा, जिसका खाया है उसको लौटाऊंगा।"

उन्होंने ने कहा, "टीएमसी के नेताओं के पास भी ये जो नोटों के पहाड़ निकले हैं, एक-एक रुपए का हिसाब होगा। जिसका लूटा है उसको वापस कैसे मिले, इसके लिए मैं कानूनी रास्ते बना रहा हूं। अब तक लगभग 17 हजार करोड़ रुपए जो लोगों से लूटे गए थे उन लोगों को वापस दे चुका हूं। बंगाल में भी आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले मैं उसके लिए पूरी कोशिश कर रहा हूं।"

यह भी पढ़ें- जानें क्यों PM बोले हो गया हूं गाली प्रूफ, पश्चिम बंगाल को लेकर किया बड़ा दावा

ऐसा एक्स-रे करूंगा कि आने वाली पीढ़ियां भी सोचेंगी

मोदी ने कहा, “इंडी वाले गरीब और मध्यम वर्ग की कमाई का एक्स-रे करने की बात करते हैं। अब मोदी इन भ्रष्टाचारियों की, काले धन की, गंदी कमाई की, मैं उसका एक्स-रे निकालूंगा। ऐसा एक्स-रे कि इनकी आने वाली पीढ़ियां भी भ्रष्टाचार करने से पहले 100 बार सोचेगी।”

यह भी पढ़ें- कन्याकुमारी आध्यात्मिक यात्रा से पीएम मोदी करेंगे लोकसभा चुनाव अभियान का समापन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Assam Flood: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही...52 लोगों की मौत, 21 लाख से ज्यादा प्रभावित
हाथरस हादसा: बाबा नारायण हरि पर क्यों खामोश हैं नेता...सरकार और विपक्ष दोनों मौन?
Uttarakhand में फंसे कांवड़ियों के लिए भगवान बनकर पहुंची SDRF #Shorts
Randeep Surjewala LIVE: रणदीप सुरजेवाला द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Weather Update July में रफ्तार पकड़ेगा Monsoon, बिहार–दिल्ली–यूपी में IMD का अलर्ट