किसान नेता कल भूख हड़ताल करेंगे, केजरीवाल भी रखेंगे उपवास, लोगों से समर्थन देने की अपील की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से भी एक दिन का उपवास रखने की अपील की। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी किसानों का पूरा समर्थन करती है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2020 11:58 AM IST / Updated: Dec 13 2020, 05:38 PM IST

नई दिल्ली. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान संगठनों के प्रमुख सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल करेंगे। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से भी एक दिन का उपवास रखने की अपील की। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी किसानों का पूरा समर्थन करती है। 

केजरीवाल ने कहा,  किसानों ने आह्वान किया है कि कल एक दिन का उपवास रखना है। आम आदमी पार्टी इसका पूरा समर्थन करती है। मैं भी कल अपने किसान भाइयों के साथ उपवास रखूंगा। 

Latest Videos

 

 

लोगों से भी उपवास रखने की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, मैं आप के सभी कार्यकर्ताओं और सभी देश वासियों से निवेदन करता हूं कि वो किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखें। उन्होंने कहा, सभी लोग किसानों की मांग का समर्थन करें। 

भाजपा पर साधा निशाना
इतना ही नहीं केजरीवाल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, केंद्र सरकार के कई मंत्री और भाजपा नेता किसानों को एंटी नेशनल बोल रहे हैं। जिन सैनिक, डॉक्टर्स, खिलाडी, सिंगर ने देश का नाम रोशन किया क्या वो एंटी नेशनल है? मैं भाजपा नेताओं से कहना चाहता हूं इस देश के किसानों को एंटी-नेशनल कहने की हिम्मत मत करना।

उन्होंने कहा, अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान कांग्रेस की सरकार बदनाम करती थी,  ठीक उसी तरह किसान आंदोलन को भाजपा बदनाम कर रही है। उन्होंने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि यहां पर बहुत से पूर्व सैनिक बैठे हुए हैं, जिन्होंने देश की रक्षा करने के लिए अपनी जान की बाजी लगाई थी। क्या सभी लोग एंटी नेशनल हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel