जय फिलिस्तीन नारे के बाद लोकसभा में भड़के AIMIM चीफ ओवैसी, मॉब लिंचिंग, मुसलमान समेत राम मंदिर का किया जिक्र

Published : Jul 02, 2024, 04:16 PM ISTUpdated : Jul 03, 2024, 04:18 PM IST
Asaduddin Owaisi

सार

हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।

Asaduddin Owaisi News: हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने लोकसभा में शपथ लेने के दौरान जय फिलिस्तीन का नारा लगाया था। इसको लेकर वो काफी विवादों में घिर गए थे। इसके बाद एक बार फिर उन्होंने आज मंगलवार (2 जुलाई) को लोकसभा में अपने बयानों से माहौल को गरमा दिया। उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम नौजवानों पर हो रहे मॉब लिंचिंग पर बात करना चाहता हूं। इसके अलावा उन्होंने रूस में मारे गए भारतीयों पर भी बात की। AIMIM चीफ ने सरकार से फिलिस्तीन को लेकर भी सवाल किया और पूछा कि हमारी क्या पॉलिसी है।

 

 

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं आज उन लोगों की तरफ से बात कर रहा हूं, जो दिखते तो हैं, लेकिन उनके बारे में कोई बात नहीं करता है। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहे गए घुसपैठिए वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वो उनके बारे में बात करेंगे, जिनके बारे में पीएम ने बात की थी। उन्होंने संसद में कहा कि मैं उन बेटियों और मांओं के बारे में कह रहा हूं, जिन्हें लेकर कहा गया कि वे ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं। इसके अलावा AIMIM चीफ ने अपनी भाषण में कहा कि मैं उन मां-बाप की बात कर रहा हूं, इस हुकूमत के कानून से जिनके बच्चे जेलों में सड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: हैदराबाद से पांचवीं बार जीते असदुद्दीन ओवैसी का शपथ एक बार फिर नारेबाजी की वजह से सुर्खियों में आया, जानिए क्यों बोले जय फिलिस्तीन

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट
ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास