असमः 10 km. दूर से दिख रही ऑयल इंडिया के कुएं में लगी आग, 6000 लोगों को हटाया गया, 4 हफ्ते में बुझेगी

Published : Jun 10, 2020, 03:37 PM ISTUpdated : Jun 10, 2020, 04:23 PM IST
असमः 10 km. दूर से दिख रही ऑयल इंडिया के कुएं में लगी आग, 6000 लोगों को हटाया गया, 4 हफ्ते में बुझेगी

सार

असम के तिनसुखिया जिले में बाघजन में ऑयल इंडिया के तेल के कुएं में लगी आग और भीषण होती जा रही है। हादसे में 2 फायर फाइटर की मौत हो गई। वहीं, कंपनी के मुताबिक आग पर काबू पाने में एक माह का समय लगेगा। 

तिनसुखिया. असम के तिनसुखिया जिले में बाघजन में ऑयल इंडिया के तेल के कुएं में लगी आग और भीषण होती जा रही है। जिसको बुझाने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन की टीम जुटी हुई है। हादसे में 2 फायर फाइटर की मौत हो गई। ऑयल इंडिया के मुताबिक आग पर पूरी तरह काबू पाने में 4 हफ्ते लगेंगे। मंगलवार को तेल के कुएं में आग लगी थी। कुएं से पिछले 14 दिन से गैस लीक हो रही थी।

कंपनी के प्रवक्ता त्रिदेव हजारिका के मुताबिक आग लगने के बाद लापता हुए दोनों फायर फाइटर के शव बुधवार सुबह मिले। शवों पर जलने के निशान नहीं हैं, इससे लगता है कि कर्मचारी कुएं में कूदे होंगे और डूबने से उनकी मौत हो गई। असली वजह पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगी।

10 किमी दूर से नजर आ रहीं आग की लपटें 

आग बुझाने की कोशिश में जुटा ओएनजीसी का एक फायर फाइटर भी झुलस गया। आग इतनी भयानक थी कि लपटें 10 किलोमीटर दूर से नजर आ रही थीं। आसपास के 1.5 किलोमीटर एरिया में रहने वाले 6,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। ऑयल इंडिया ने हर प्रभावित परिवार को 30 हजार रुपए की मदद देने का ऐलान किया है।

तेल कुएं से 27 मई को गैस रिसाव शुरू हुआ था

गुवाहाटी से 500 किलोमीटर दूर स्थित बाघजन में ऑयल इंडिया के तेल कुएं में 27 मई को गैस रिसना शुरू हुआ था। तभी से वहां नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) तैनात है। राज्य के अधिकारी भी हालात पर नजर रख रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला