अशोक गहलोत का ऐलान-रिजल्ट जो भी, अध्यक्ष पद का इलेक्शन लड़कर रहेंगे, ये है CM के लिए पायलट का 'प्रोजेक्ट'

पहले कोशिशें की जा रही थीं कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद संभाल लें, लेकिन उनके पीछे हटने के बाद शशि थरूर और बाद में अशोक गहलोत चुनाव मैदान में कूद पड़े। अब मध्य प्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी भी इस दौड़ में शामिल हो चुके हैं।

कोच्चि(केरल). कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव(Congress President Election) को लेकर गांधी फैमिली के पीछे हटने के बाद अब दावेदारों में दमदारी दिखाई देने लगी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वह पार्टी अध्यक्ष पद के लिए लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि परिणाम चाहे जो भी हो, एकजुट होकर काम करना और यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि पार्टी एक मजबूत विपक्ष के रूप में उभरे।

बता दें कि पहले कोशिशें की जा रही थीं कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद संभाल लें, लेकिन उनके पीछे हटने के बाद शशि थरूर और बाद में अशोक गहलोत चुनाव मैदान में कूद पड़े। अब मध्य प्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी भी इस दौड़ में शामिल हो चुके हैं।  कांग्रेस ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। दशकों में पहली बार किसी गैर-गांधी नेता के नेतृत्व में पार्टी की बागडौर सौंपी जा सकती है। इस  बीच सचिन पायलट ने सीएम की कुर्सी पर बैठने के अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। वे  विधायकों से बातचीत कर रहे हैं।  इनमें वे विधायक भी शामिल हैं, जो कभी उनके विरोधी माने जाते रहे हैं। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट में यह उत्साह देखकर कहा जा सकता है कि उनके लिए संकेत अच्छे हैं।

Latest Videos

राजस्थान के CM का पद को लेकर संशय
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए केरल के कोच्चि में मौजूद अशोक गहलोत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उनके राजस्थान सरकार का नेतृत्व करने के लिए उनके उत्तराधिकारी का फैसला पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं (राजस्थान वापस) जाने के बाद (नामांकन पत्र जमा करने के लिए) तारीख तय करूंगा, लेकिन मैंने फैसला किया है कि मुझे चुनाव लड़ना होगा। यह लोकतंत्र का सवाल है और हमें एक नई शुरुआत करनी चाहिए।"

तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर के मैदान में उतरने की अटकलों के बीच गहलोत ने कहा कि अन्य कांग्रेसी मित्र भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन जो मायने रखता है वह है एकता और सभी स्तरों पर संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता। उन्होंने कहा, कांग्रेस के दोस्त हैं। चुनाव लड़ें भी तो कोई बात नहीं। नतीजों के बाद हमें ब्लॉक, गांव, जिला स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए और अपनी (कांग्रेस) विचार प्रक्रिया को आधार बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। ताकि हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में उभर सकें।

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है। कांग्रेस नेतृत्व की भूमिका के संदर्भ में राहुल गांधी के 'एक व्यक्ति, एक पद' वाले बयान पर  गहलोत ने कहा कि राजस्थान राज्य प्रभारी अजय माकन और सोनिया गांधी इस मामले पर फैसला करेंगे कि राजस्थान सरकार में उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वह इस मामले में अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा, "मैं कोच्चि में खड़े होकर यह नहीं कह सकता। हमारे महासचिव प्रभारी अजय माकन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तय करेंगे।

यह भी पढ़ें
राहुल गांधी बोले-एक व्यक्ति-एक पद का होगा पालन, अशोक गहलोत ने कहा-एक व्यक्ति मंत्री रह सकता और अध्यक्ष भी
22 सितंबर: राहुल गांधी ने जुमा मस्जिद से शुरू की थी Bharat Jodo Yatra, भागवत तो मस्जिद ही पहुंच गए

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh