भाइयों से मांगती रही रहम की भीख, लेकिन...हैदराबाद ऑनर किलिंग मामले में पढ़ें सुल्ताना का झकझोर देने वाला दर्द

Published : May 05, 2022, 07:14 PM ISTUpdated : May 05, 2022, 07:58 PM IST
भाइयों से मांगती रही रहम की भीख, लेकिन...हैदराबाद ऑनर किलिंग मामले में पढ़ें सुल्ताना का झकझोर देने वाला दर्द

सार

सुल्ताना (Ashrin Sultana) उर्फ पल्लवी ने कहा कि उसकी आंखों के सामने उसके भाइयों ने पति की हत्या कर दी। वहां भीड़ मौजूद थी, लेकिन बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। यहां तक की पुलिस ने भी हमारी मदद नहीं की। 

नई दिल्ली। हैदराबाद में 25 साल के बिल्लापुरम नागराजू (B. Nagaraju) की निर्मम हत्या के बाद उनकी पत्नी आशरीन सुल्ताना (Ashrin sultana) उर्फ पल्लवी ने पहली बार कैमरे के सामने आकर बयान दिया है। सुल्ताना ने अपने भाइयों और रिश्तेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरे पति की दिनदहाड़े बीच सड़क पर हत्या कर दी। वहां हमारी मदद के लिए कोई नहीं आया। उन्होंने मेरी आंखों के सामने मेरे पति को बड़ी निर्दयता से मार दिया। 

सुल्ताना ने कहा, जब मेरे पति की हत्या हो रही थी, तब वहां बहुत से लोग थे, मगर हमारी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। वे बस वहां तमाशबीन की तरह खड़े थे। मैं सभी से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन कोई आगे नहीं बढ़ा। कोई मदद के लिए नहीं बढ़ा, यहां तक की पुलिस भी हमारी मदद के लिए आगे नहीं आई। यह अच्छा समाज नहीं है। लोग अच्छे नहीं हैं। नागराजू की पत्नी ने अपने पति के लिए न्याय की गुहार लगाई है। 

 

 

मेरे पति की हत्या हो रही थी, तब भीड़ वहां मौजूद थी, आगे कोई नहीं आया

सुल्ताना उर्फ पल्लवी ने कहा, जब मेरे भाई मेरे पति को मार रहे थे, तब वहां भीड़ थी। लोग खड़े थे। मैं ज्यादा कुछ नहीं कर पाई। यह सब होता देखकर मेरे अंदर ताकत नहीं बची थी। मैंने अपने भाइयों से गुहार लगाई कि उन्हें मत मारो। अगर उन्हें कुछ हो गया तो मैं भी जिंदा नहीं रहूंगी। मगर उन्होंने मेरी एक न सुनी। सुल्ताना ने कहा, मैं चिल्लाती रही। लोगों को मदद के लिए पुकारती रही। मेरे अपने भाइयों को भी रोक रही थी कि वे ऐसा न करें। मगर सब बेकार गया। 

बता दें कि नागराजू एक निजी कंपनी में काम करता था। उसने और सुल्ताना ने चार महीने पहले शादी कर ली थी, मगर दोनों के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे। पुलिस ने कुछ दिन पहले दोनों के परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग भी की थी, मगर आज यह दुखद घटना हो गई। 

यह भी पढ़ें: 

हिंदू पति को बचाने बदमाशों से भिड़ी मुस्लिम महिला लेकिन..., भीड़ के सामने हैदराबाद में ऑनर किलिंग

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग