2024 Mood of the Nation Survey: NDA या फिर INDI? अबकी बार किसकी सरकार चाहते हैं लोग-पढ़ें रिजल्ट

एशियानेट न्यूज ने मेगा मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है। 13-17 मार्च तक एशियानेट न्यूज नेटवर्क के डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बांग्ला और मराठी में सर्वे किया गया। इस दौरान 7,59,340 रिस्पॉन्स मिले।

Vivek Kumar | Published : Mar 27, 2024 1:38 PM IST

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों आम चुनाव हो रहे हैं। देशभर में लोकसभा की 543 सीटों पर सात चरण में चुनाव कराए जा रहे हैं। इस दौरान मतदाता केंद्र की सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस बीच एशियानेट न्यूज ने मेगा मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है। सर्वे में जानने की कोशिश की गई कि लोगों का झुकाव NDA की तरफ है या विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की ओर।

सर्वे में सवाल किया गया कि आपके अनुसार अगले पांच साल के लिए केंद्र में सरकार बनाने के लिए कौन अधिक उपयुक्त है? लोगों को NDA और INDI अलायंस दो विकल्प दिए गए। सर्वे में शामिल 78.53% लोगों ने कहा कि उन्हें अगले पांच साल के लिए NDA की सरकार पसंद है। वहीं, 21.47% लोगों ने इच्छा जताई कि केंद्र में INDI अलायंस की सरकार होनी चाहिए।

NDA और INDI अलायंस के बीच है मुकाबला

लोकसभा चुनाव 2024 में मुख्य मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाले NDA और विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के बीच है। हालांकि बसपा, शिरोमणि अकाली दल और बीजू जनता दल जैसी कई विपक्षी पार्टियां INDIA गठबंधन में शामिल नहीं हुई हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी INDIA गठबंधन से अलग हो गई है। टीएमसी शुरुआत में INDIA गठबंधन के साथ थी, लेकिन पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनने पर ममता ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें- 2024 Mood of the Nation Survey: PM फेस के लिए टॉप पर मोदी, 79% लोगों की राय- फिर बने NDA सरकार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरुआत में विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने की पहल की थी, लेकिन बाद में वह खुद INDIA गठबंधन से अलग होकर NDA में शामिल हो गए। INDI अलायंस की ओर से किसी एक नेता को प्रधानमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाया गया है। दूसरी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें- Asianet News Mood of the Nation Survey: PM फेस के लिए नरेंद्र मोदी पहली पसंद, जाने दूसरे नंबर पर कौन?

यह भी पढ़ें- Asianet News Mood of the Nation Survey: राम मंदिर-डिजिटल इंडिया या फिर...मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या?

यह भी पढ़ें- 2024 Mood of the Nation Survey: मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता क्या? पढ़ें जनता की राय

Read more Articles on
Share this article
click me!