2024 Mood of the Nation Survey: क्या मोदी लहर पर काबू कर पाएगी इंडी अलायंस? पढ़ें सर्वे रिजल्ट

एशियानेट न्यूज ने मेगा मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है। 13-17 मार्च तक एशियानेट न्यूज नेटवर्क के डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बांग्ला और मराठी में सर्वे किया गया। इस दौरान 7,59,340 रिस्पॉन्स मिले।

 

नई दिल्ली। एशियानेट न्यूज नेटवर्क ने मेगा मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है। इस दौरान लोगों से पूछा गया कि क्या विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA मोदी लहर को काबू कर पाएगा। इसके साथ ही यह भी जानने की कोशिश की गई कि लोगों की नजर में विपक्ष के सामने सबसे बड़ी समस्या क्या है?

सर्वे में सवाल किया गया कि क्या INDI अलायंस मोदी लहर पर काबू पा सकेगा? उत्तर देने के लिए तीन विकल्प (हां, नहीं और कह नहीं सकते) दिए गए थे। सर्वे में शामिल 60.32% लोगों ने कहा कि INDI अलायंस मोदी लहर को कंट्रोल नहीं कर पाएगा। 32.28% लोगों ने जवाब दिया कि ऐसा किया जा सकता है। वहीं, 7.40% लोगों का मानना था कि वे इस बारे में कुछ कह नहीं सकते।

Latest Videos

विपक्ष को लेकर सर्वे में एक और सवाल किया गया कि आपके अनुसार विपक्ष के सामने सबसे बड़ी समस्या क्या है? जवाब के लिए चार विकल्प (पीएम के लिए बहुत अधिक चेहरे, नेतृत्व की कमी, विजन की कमी और इनमें से सभी) दिए गए। सर्वे में शामिल 48.24% लोगों का मानना था कि विपक्षी गठबंधन को इनमें से सभी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 25.19% लोगों का मानना था कि विपक्षी गठबंधन के पास नेतृत्व की कमी है। वहीं, 13.34% लोगों ने पीएम पद के लिए बहुत अधिक चेहरे और 13.23% लोगों ने विजन की कमी को बड़ी समस्या माना है।

विपक्ष की ओर से नहीं घोषित किया गया है पीएम उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024 में मुख्य मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और इंडी अलायंस के बीच है। एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम पद के उम्मीदवार हैं। दूसरी ओर विपक्ष की ओर से किसी एक नेता को पीएम के चेहरे के रूप में आगे नहीं बढ़ाया गया है। विपक्ष में पीएम पद के लिए राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव समेत कई चेहरे हैं। 

यह भी पढ़ें- 2024 Mood of the Nation Survey: PM फेस के लिए टॉप पर मोदी, 79% लोगों की राय- फिर बने NDA सरकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहले पीएम पद की रेस में बताए जाते थे, लेकिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से इनकार कर इंडी अलायंस से किनारा कर लिया है। दूसरी ओर नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- Asianet News Mood of the Nation Survey: PM फेस के लिए नरेंद्र मोदी पहली पसंद, जाने दूसरे नंबर पर कौन?

यह भी पढ़ें- Asianet News Mood of the Nation Survey: राम मंदिर-डिजिटल इंडिया या फिर...मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या?

यह भी पढ़ें- 2024 Mood of the Nation Survey: मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता क्या? पढ़ें जनता की राय

यह भी पढ़ें- 2024 Mood of the Nation Survey: NDA या फिर INDI? अबकी बार किसकी सरकार चाहते हैं लोग-पढ़ें रिजल्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान