2024 Mood of the Nation Survey: क्या मोदी लहर पर काबू कर पाएगी इंडी अलायंस? पढ़ें सर्वे रिजल्ट

Published : Mar 27, 2024, 07:16 PM ISTUpdated : Mar 27, 2024, 07:19 PM IST
Lok Sabha elections

सार

एशियानेट न्यूज ने मेगा मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है। 13-17 मार्च तक एशियानेट न्यूज नेटवर्क के डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बांग्ला और मराठी में सर्वे किया गया। इस दौरान 7,59,340 रिस्पॉन्स मिले। 

नई दिल्ली। एशियानेट न्यूज नेटवर्क ने मेगा मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है। इस दौरान लोगों से पूछा गया कि क्या विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA मोदी लहर को काबू कर पाएगा। इसके साथ ही यह भी जानने की कोशिश की गई कि लोगों की नजर में विपक्ष के सामने सबसे बड़ी समस्या क्या है?

सर्वे में सवाल किया गया कि क्या INDI अलायंस मोदी लहर पर काबू पा सकेगा? उत्तर देने के लिए तीन विकल्प (हां, नहीं और कह नहीं सकते) दिए गए थे। सर्वे में शामिल 60.32% लोगों ने कहा कि INDI अलायंस मोदी लहर को कंट्रोल नहीं कर पाएगा। 32.28% लोगों ने जवाब दिया कि ऐसा किया जा सकता है। वहीं, 7.40% लोगों का मानना था कि वे इस बारे में कुछ कह नहीं सकते।

विपक्ष को लेकर सर्वे में एक और सवाल किया गया कि आपके अनुसार विपक्ष के सामने सबसे बड़ी समस्या क्या है? जवाब के लिए चार विकल्प (पीएम के लिए बहुत अधिक चेहरे, नेतृत्व की कमी, विजन की कमी और इनमें से सभी) दिए गए। सर्वे में शामिल 48.24% लोगों का मानना था कि विपक्षी गठबंधन को इनमें से सभी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 25.19% लोगों का मानना था कि विपक्षी गठबंधन के पास नेतृत्व की कमी है। वहीं, 13.34% लोगों ने पीएम पद के लिए बहुत अधिक चेहरे और 13.23% लोगों ने विजन की कमी को बड़ी समस्या माना है।

विपक्ष की ओर से नहीं घोषित किया गया है पीएम उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024 में मुख्य मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और इंडी अलायंस के बीच है। एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम पद के उम्मीदवार हैं। दूसरी ओर विपक्ष की ओर से किसी एक नेता को पीएम के चेहरे के रूप में आगे नहीं बढ़ाया गया है। विपक्ष में पीएम पद के लिए राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव समेत कई चेहरे हैं। 

यह भी पढ़ें- 2024 Mood of the Nation Survey: PM फेस के लिए टॉप पर मोदी, 79% लोगों की राय- फिर बने NDA सरकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहले पीएम पद की रेस में बताए जाते थे, लेकिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से इनकार कर इंडी अलायंस से किनारा कर लिया है। दूसरी ओर नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- Asianet News Mood of the Nation Survey: PM फेस के लिए नरेंद्र मोदी पहली पसंद, जाने दूसरे नंबर पर कौन?

यह भी पढ़ें- Asianet News Mood of the Nation Survey: राम मंदिर-डिजिटल इंडिया या फिर...मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या?

यह भी पढ़ें- 2024 Mood of the Nation Survey: मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता क्या? पढ़ें जनता की राय

यह भी पढ़ें- 2024 Mood of the Nation Survey: NDA या फिर INDI? अबकी बार किसकी सरकार चाहते हैं लोग-पढ़ें रिजल्ट

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग