यहां 11 हजार कलाकारों ने बिहू नृत्य का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जिसके गवाह पीएम भी रहे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस नृत्य को शामिल किया गया।
Mega Bihu Utsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में असम के कलाकारों ने बिहू डांस का विश्व रिकॉर्ड बनाया। शुक्रवार को पीएम मोदी असम में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे थे। शाम को गुवाहाटी के सुरसजई स्टेडियम में आयोजित मेगा बिहू उत्सव में पहुंचे। यहां 11 हजार कलाकारों ने बिहू नृत्य का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जिसके गवाह पीएम भी रहे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस नृत्य को शामिल किया गया।
पीएम मोदी ने पांरपरिक रथ पर सवार होकर स्टेडियम में सबका किया अभिवादन
मेगा बिहू उत्सव में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। स्टेडियम में मौजूद हजारों लोगों ने गर्मजोशी के साथ पीएम का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री एक विशेष रथ पर सवार होकर पूरे स्टेडियम का भ्रमण करते हुए सबको हाथ हिलाकर अभिवादन किया और सबका अभिवादन स्वीकार किया।
पूर्वोत्तर के पहले एम्स की दी सौगात
असम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में कई बड़ी परियोजनाओं को शुरू किया। मोदी ने 1,123 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए एम्स गुवाहाटी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही असम में तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों को राष्ट्र को समर्पित किया।
प्रधानमंत्री ने आईआईटी गुवाहाटी में असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (AAHII) की आधारशिला रखी और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को कार्ड देकर 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान की शुरुआत की।
पीएम ने 7,280 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। इससे पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी में सुधार होगा और 700 किलोमीटर की रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा।
कुछ लोगों को बहुत परेशानी हो जाती है...
पीएम मोदी ने कहा, "आजकल एक नई बीमारी देखने को मिल रही है। मैं देश में कहीं भी जाता हूं, पिछले 9 वर्षों में हुए विकास की चर्चा करता हूं तो कुछ लोगों को बहुत परेशानी हो जाती है। वो शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया है। उन्हें क्रेडिट क्यों नहीं मिलता? क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत नुकसान किया है। जनता तो ईश्वर का रूप होती है।" पढ़िए पूरी खबर...