पुलवामा हमले की बरसी पर विपक्ष ने हमारे शहीदों का अपमान किया, ऐसा करने वालों को बख्शेंगे नहीं : असम के CM

Anniversary of the Pulwama attack : पुलवामा हमले की बरसी पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भारतीय सेना (Indian army) का अपमान किया। केसीआर ने सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा। इस पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सशस्त्र बलों पर सवाल उठाने वालों को बख्शेंगे नहीं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2022 6:16 AM IST / Updated: Feb 14 2022, 01:37 PM IST

नेशनल डेस्क। पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर जब देश वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा था, तब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR)  शहीदों का अपमान कर रहे थे। उन्होंने मीडिया के सामने न सिर्फ आर्मी (Indian army) पर सवाल उठाया, बल्कि मोदी सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) का सबूत मांगा। जिस तारीख पर CRPF के 42  जवान शहीद हुए, उसी दिन ऐसा कहकर राव कठघरे में आ गए। 

राव की इस हरकत पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (himanta biswa sarma) ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्विटर पर इस घटना का वीडियो शेयर किया। सरमा ने लिखा- पुलवामा हमले (Pulwama attack) की बरसी पर विपक्ष ने फिर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर हमारे शहीदों का अपमान किया है। केसीआर और कांग्रेस (Congress) गांधी परिवार (Gandhi Family) के प्रति अपनी वफादारी साबित करने की होड़ में लगे हैं। लेकिन, हमारी वफादारी भारत के साथ है। सशस्त्र बलों पर सवाल उठाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेवर दिखाते हुए मांगे सबूत 
यह वीडियो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। इसमें एक पत्रकार ने उनसे राहुल गांधी के सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने के बारे में राय पूछी तो केसीआर उखड़ गए। राहुल का बचाव करते हुए केसीआर ने कहा- राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर कुछ भी गलत नहीं कहा है। इसमें गलत क्या है। यहां तक कि मैं खुद पूछ रहा हूं। यह सरकार का दायित्व है। देश की जनता देखना चाहती है। भाजपा झूठे प्रोपेगेंडा फैलाती है, इसलिए लोग सबूत मांग रहे हैं। आप बादशाह नहीं हैं। राहुल गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष और सांसद बनने की क्षमता रखते हैं। 

यह भी पढ़ें राहुल गांधी के बाद तेलंगाना के सीएम KCR राव ने आर्मी पर उठाए सवाल, मांगा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत

kcr ने राहुल के पक्ष में मोदी, नड्‌डा को लिखा था पत्र
पिछले दिनों उत्तराखंड की एक रैली में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था वह (राहुल गांधी) हमारी सेना से सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) का सबूत मांगते हैं, क्या हमने कभी आपसे सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं? आपको क्या अधिकार है मेरी सेना से सबूत मांगने का? इस पर केसीआर ने कहा था कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगी चाहिए। केसीआर ने हिमंत के इस बयान पर कार्रवाई के लिए पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को पत्र भी लिखा था। उन्होंने कहा था कि असम के सीएम इस तरह की बात कैसे कर सकते हैं। बर्दाश्त करने की भी कोई सीमा होती है। 

यह भी पढ़ें हिमंत बिस्वा सरमा ने Rahul Gandhiको फिर बताया आधुनिक जिन्ना, KCR ने पूछे पीएम मोदी से सवाल...

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

LIVE: अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी इटली के लिए रवाना हुए
India से 3300 KM दूर मौजूद कुवैत कैसे बना भारतीय मजदूरों का ठिकाना?
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा