सार

KCR asked for surgical strike proof : हिमंत बिस्वा सरमा ने केसीआर पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्होंने तब राहुल गांधी से सवाल क्यों नहीं पूछा या ट्वीट नहीं किया जब राहुल ने सेना और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था। इस पर राव ने भी राहुल गांधी के सुर में सुर मिलाया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मीडिया ने उनसे हिमंत के इस जबाव पर सवाल किया तो एक बार फिर केसीआर ने राहुल का बचाव किया। 

हैदराबाद। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने आर्मी (Army) पर सवाल उठाए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी क्या, मुझे भी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत चाहिए। 
मामला राहुल गांधी से जुड़ा है। 

दरअसल, पिछले दिनों उत्तराखंड की एक रैली में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himata biswa sarma) ने राहुल गांधी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था वह (राहुल गांधी) हमारी सेना से सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) का सबूत मांगते हैं, क्या हमने कभी आपसे सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं? आपको क्या अधिकार है मेरी सेना से सबूत मांगने का? 

"

राहुल के बचाव में केसीआर
हिमंत की इस टिप्पणी पर केसीआर ने विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगी चाहिए। केसीआर ने कहा कि मेरा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कोई संबंध नहीं है। यहां तक ​​कि उनकी पार्टी से भी नहीं। वह एक सांसद हैं, जिनका पारिवारिक इतिहास है। असम के मुख्यमंत्री को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। 

कहा - राहुल ने कुछ भी गलत नहीं किया
इस पर हिमंत बिस्वा सरमा ने केसीआर पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्होंने तब राहुल गांधी से सवाल क्यों नहीं पूछा या ट्वीट नहीं किया जब राहुल ने सेना और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था। इस पर राव ने भी राहुल गांधी के सुर में सुर मिलाया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मीडिया ने उनसे हिमंत के इस जबाव पर सवाल किया तो एक बार फिर केसीआर ने राहुल का बचाव किया। केसीआर ने कहा- राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। इसमें गलत क्या है। यहां तक कि मैं खुद पूछ रहा हूं। यह सरकार का दायित्व है। देश की जनता देखना चाहती है। भाजपा झूठे प्रोपेगेंडा फैलाती है, इसलिए लोग सबूत मांग रहे हैं। आप बादशाह नहीं हैं। राहुल गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष और सांसद बनने की क्षमता रखते हैं। 

मोदी, नड्‌डा से की थी बर्खास्त करने की मांग 
राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से राहुल गांधी पर टिप्पणी के लिए असम के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी, क्या यह 'संस्कार' है या हमारा हिंदू धर्म है जो एक सांसद से उसके पिता की पहचान के बारे में सवाल करता है। यह आपके भाजपा मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। जब मैंने यह सुना तो मेरा सिर शर्म से झुक गया और मेरी आंखों में आंसू आ गए। यह देश के लिए अच्छी बात नहीं है।

यह भी पढ़ें
हिमंत बिस्वा सरमा ने Rahul Gandhiको फिर बताया आधुनिक जिन्ना, KCR ने पूछे पीएम मोदी से सवाल...
हिजाब विवाद: कर्नाटक कांग्रेस नेता जमीर अहमद का शॉकिंग बयान-'हिजाब नहीं पहनने पर होता है रेप'

असम के सीएम इस तरह की बात कैसे कर सकते हैं। बर्दाश्त करने की भी कोई सीमा होती है।