असम में परिसीमन प्रक्रिया जारी रहेगी: Supreme Court ने कहा-जांचेंगे इलेक्शन कमीशन इस प्रक्रिया को अकेले अंजाम देने में सक्षम या नहीं

परिसीमन एक संयुक्त प्रयास होता था जिसमें अदालतें भी शामिल होती थीं लेकिन सरकार ने 2008 में यह अधिकार आयोग को सौंप दिया था।

Supreme court on Assam delimitation process: असम में परिसीमन प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के परिसीमन प्रक्रिया को रोकने से इनकार कर दिया है। हालांकि, कोर्ट ने यह कहा कि वह इस बात की जांच करेगा कि इलेक्शन कमीशन इस प्रक्रिया को अपने दम पर अंजाम देने में सक्षम है या नहीं। परिसीमन एक संयुक्त प्रयास होता था जिसमें अदालतें भी शामिल होती थीं लेकिन सरकार ने 2008 में यह अधिकार आयोग को सौंप दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव एक्ट 1950 की धारा 80ए की संवैधानिक वैधानिकता को भी जांचने पर सहमति व्यक्त की है।

1976 में आखिरी बार किया गया था

Latest Videos

असम की विधानसभा और संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन आखिरी बार साल 1976 में हुआ था। 2005 में इस प्रक्रिया को दोहराने का प्रयास हुआ था। 2007 में पेश हुए चुनाव आयोग के मसौदे पर आई आपत्तियों पर चर्चा करने के लिए तीन दिवसीय मीटिंग इसी महीने के शुरूआत में किया गया था।

चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नौ विपक्षी दलों की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। कोर्ट ने चुनाव आयोग को भी नोटिस देकर जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की तीन सदस्यीय बेंच ने की। इस बेंच में जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल रहे।

पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव एक्ट 1950 की धारा 80ए की वैधानिकता की भी जांच

याचिका की सुनवाई करते हुए बेंच ने पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव एक्ट 1950 की धारा 80ए की संवैधानिक वैधता की जांच करने पर भी सहमति व्यक्त की। यह धारा, चुनाव आयोग को निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का कार्य करने का अधिकार देती है।

इन नौ दलों ने दी है चुनौती

असम में नौ विपक्षी दलों कांग्रेस, रायजोर दल, असम जातीय परिषद, सीपीआई (एम), सीपीआई, टीएमसी, एनसीपी, राजद और आंचलिक गण मोर्चा का प्रतिनिधित्व करने वाले दस नेताओं ने चल रही परिसीमन प्रक्रिया को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

यह भी पढ़ें:

700 करोड़ रुपये की ठगी के शिकार हुए 15000 लोग: चीन में बैठे आका के इशारे पर होती रही ठगी, दुबई के जरिए ट्रांसफर हुए फंड

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड