Assam: विस्फोट के मारे गए बच्चों के 6 आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी, स्वतंत्रता दिवस पर 13 बच्चों सहित 18 लोगों की हुई थी मौत

गौहाटी हाईकोर्ट ने गुरुवार को असम के धेमाजी में 15 अगस्त 2004 को हुए बम विस्फोट के दोषियों को मिली सजा के खिलाफ सुनवाई करते हुए फैसला दिया।

Assam Dhemaji Bomb blast: असम के धेमाजी में हुए बम विस्फोट के आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। विस्फोट में 13 स्कूली बच्चों सहित 18 लोग मारे गए थे। ब्लास्ट, स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हुआ था। इस हादसा में कम से कम 40 लोग घायल हुए थे। विस्फोट के करीब 15 साल बाद स्थानीय कोर्ट ने आरोपियों की सजा तय करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। चार साल बाद उस सजा के खिलाफ सुनवाई करते हुए गौहाटी हाईकोर्ट ने सभी छह दोषियों को बरी कर दिया।

विस्फोट की जिम्मेदारी उल्फा उग्रवादियों ने ली थी

Latest Videos

गौहाटी हाईकोर्ट ने गुरुवार को असम के धेमाजी में 15 अगस्त 2004 को हुए बम विस्फोट के दोषियों को मिली सजा के खिलाफ सुनवाई करते हुए फैसला दिया। इस बम विस्फोट में 13 बच्चों सहित 18 लोग मारे गए थे। स्वतंत्रता दिवस पर यह बम ब्लास्ट हुआ था। इसमें 40 लोग के आसपास लोग घायल भी हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असोम (उल्फा) ने ली थी।

ब्लास्ट के 15 साल बाद स्थानीय कोर्ट ने सुनाई थी सजा

2019 में धेमाजी जिला और सत्र न्यायालय ने लीला गोगोई, दीपांजलि बुरागोहेन, मुही हांडिक और जतिन दुबोरी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके अलावा प्रशांत भुयान और हेमेन गोगोई को चार साल की जेल की सजा सुनाई थी। इस हमले के पीड़ितों को करीब 15 साल बाद स्थानीय अदालत से न्याय मिला था।

हाईकोर्ट ने दोषियों को किया बरी

गौहाटी हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई की है। सजा पाने वाले सभी दोषियों ने हाईकोर्ट में लोकल कोर्ट की सजा के खिलाफ अपील की थी। गौहाटी हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि छह लोगों को बरी कर दिया गया है क्योंकि उन्हें संदेह का लाभ दिया गया है। अदालत ने यह नहीं कहा कि वे शामिल नहीं थे। लेकिन आपराधिक मामलों में अपराध को परे साबित करना पड़ता है। अभियोजन आरोपियों के खिलाफ आरोप साबित करने में विफल रहा। इसलिए उचित संदेह का लाभ देते हुए अभियुक्तों को बरी किया जाता है।

पीड़ित परिवारों ने नाखुशी जाहिर की

पीड़ितों के परिवार के एक सदस्य ने कहा कि वे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। हमें उम्मीद थी कि हाईकोर्ट हमें न्याय देगा लेकिन सभी दोषियों को बरी कर दिया गया है। हम परेशान हैं। एक अन्य पीड़ित के रिश्तेदार ने कहा कि उन्हें निचली अदालत ने 2019 में ही दोषी पाया था और वे सिर्फ तीन साल बाद रिहा होने जा रहे हैं। क्या यह न्याय है?

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी-शी जिनपिंग की चलते-चलते हुई मुलाकात, महज कुछ सेकेंड की बात...See Video

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका