Big News: असम के गृह सचिव ने की आत्महत्या, पत्नी की मौत के कुछ मिनट बाद ही सर्विस रिवाल्वर से मारी गोली

पत्नी के इलाज के चलते गृह सचिव शीलादित्य चेतिया चार महीने से छुट्टी पर थे। राज्य के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने शीलादित्य चेतिया के आत्महत्या की पुष्टि की है।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 18, 2024 3:27 PM IST / Updated: Jun 19 2024, 01:11 AM IST

Assam Home Secretary suicide: असम सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने भावुकतावश अपनी जान ले ली। राज्य के गृह सचिव ने पत्नी की मौत के कुछ ही मिनट बाद अपनी सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली। हास्पिटल के आईसीयू में ही खुद को मौत के गले लगाने वाले सीनियर अफसर के इस कृत्य से महकमा भी सदमें में है। बताया जा रहा है कि पत्नी के इलाज के चलते गृह सचिव शीलादित्य चेतिया चार महीने से छुट्टी पर थे। राज्य के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने शीलादित्य चेतिया के आत्महत्या की पुष्टि की है।

गृह सचिव के रूप में थे तैनात

Latest Videos

शीलादित्य चेतिया 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वह वर्तमान में असम के गृह सचिव के पद पर तैनात थे। करीब चार महीने से वह छुट्टी पर थे। दरअसल, सीनियर आईपीएस शीलादित्य चेतिया की पत्नी काफी दिनों से बीमार थीं। उनकी पत्नी कार्सिनोमा के चौथे चरण में थीं। उनकी हालत खराब होने के बाद शीलादित्य चेतिया भी करीब चार महीने से छुट्टी लेकर पत्नी की तीमारदारी कर रहे थे। पिछले कई दिनों से शहर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार को डॉक्टर्स उनको बचा नहीं सके और चेतिया की पत्नी की मौत हो गई। पत्नी की मौत से चेतिया काफी भावनात्मक तरीके से टूट गए थे। वियोग में उन्होंने आईसीयू में ही अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को शूट कर लिया। गोली की आवाज सुनकर डॉक्टर्स व अन्य स्टॉफ दौड़े हुए पहुंचे तो देखा गृह सचिव खून से लथपथ पड़े थे।

पूरा अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील

राज्य के गृह सचिव की आत्महत्या की सूचना अस्पताल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को इस बाबत जानकारी दी। देखते ही देखते पूरा अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।

डीजीपी बोले-काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना

असम पुलिस के महानिदेशक जीपी सिंह ने गृह सचिव की आत्महत्या की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम में शीलादित्य चेतिया आईपीएस 2009 आरआर, गृह सचिव ने मंगलवार शाम आत्महत्या कर ली। यह घटना तब हुई जब कुछ ही मिनटों पहले चिकित्सक ने उनकी पत्नी की मृत्यु की घोषणा की जो लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। पूरा असम पुलिस परिवार गहरे शोक में है।

2009 बैच के आईपीएस अधिकारी शीलादित्य चेतिया, असम के तिनसुकिया और सोनितपुर जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में कार्य कर चुके थे। गृह सचिव के रूप में तैनात होने से पहले उन्होंने असम पुलिस की चौथी बटालियन के कमांडेंट के रूप में भी काम किया था। उनके पुलिस अधिकारी मित्रों ने बताया कि पत्नी की बीमारी की वजह से वह काफी परेशान रहते थे। मानसिक रूप से परेशान रहने वाले चेतिया ऐसा कुछ करेंगे यह उनके दोस्तों तक को अहसास न था।

यह भी पढ़ें:

दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ गंगा पूजन भी किया

Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts