दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ गंगा पूजन भी किया

पीएम नरेंद्र मोदी, बनारस के सुप्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन के बाद गंगा आरती में शामिल हुए। करीब 40 मिनट तक गंगा आरती में शामिल हुए।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 18, 2024 2:02 PM IST / Updated: Jun 19 2024, 01:08 AM IST

PM Narendra Modi Ganga Aarti: तीसरी बार सरकार बनाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को बनारस पहुंचे। दो दिवसीय वाराणसी प्रवास पर पहुंचे पीएम विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद देर शाम को गंगा आरती में शामिल हुए। प्रधानमंत्री पांचवीं बार गंगा आरती में शामिल हुए। इसके पहले उन्होंने गंगा पूजन किया। उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। गंगा आरती के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा का पूजा कर आशीर्वाद लिया।

40 मिनट की गंगा आरती

पीएम नरेंद्र मोदी, बनारस के सुप्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन के बाद गंगा आरती में शामिल हुए। करीब 40 मिनट तक गंगा आरती में शामिल हुए। यह पांचवीं दफा था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा आरती में सम्मिलित हुए हैं।

सुरक्षा चौक चौबंद

पीएम मोदी के गंगा आरती में शामिल होने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को भी टाइट रखा गया था। सिक्योरिटी फोर्स हर एक गतिविधियों पर नजर जमाए हुए थे। पीएम के प्रोग्राम के मद्देनजर, दशाश्वमेध घाट को विभिन्न प्रकार के फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया था। उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से सूरजमुखी, रजनीगंधा, बेला और गेंदा के फूल मंगाए गए थे।

रात में स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निरीक्षण

काशी की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात में निर्माणाधीन स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के कार्यों को देखा। उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने पूरे प्रोजेक्ट की एक-एक कर विस्तृत जानकारी ली और निर्माण कार्यों का जायजा लिया। 

किसान सम्मान निधि जारी किया…

तीसरी बार पीएम बनने के बाद काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से संवाद करने के साथ किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की है। समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। काशी की पवित्र भूमि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। पढ़िए और क्या कहा पीएम मोदी ने…

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

AAP LIVE: IGI Airport Incident और Rajkot Canopy Collapses पर AAP ने BJP को घेरा
जमानत क्या मिली हेमंत सोरेन को लेकर कुछ और चर्चाएं होने लगीं...
IND vs SA: फाइनल में टॉस हारने वाली टीम महज एक बार बनी चैंपियन, क्या कहते हैं आंकड़ें|T20 World Cup
Ladakh Tank Accident Reason: लद्दाख में 5 जवानों की मौत का असल कारण पता चल गया| Indian Army
Shaktisinh Gohil LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग