सार

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र बनारस की दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी मंगलवार केा पहुंचे। वाराणसी से ही प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की है।

PM Modi Varanasi Visit: तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र बनारस की दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी मंगलवार केा पहुंचे। वाराणसी से ही प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की है। साथ ही स्वयं सहायता समूहों की 30 हजार से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाण पत्र भी बांटा गया।

काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने सरकार बनते ही सबसे पहले फैसला किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया। क्योंकि मैंने नौजवान, नारी शक्ति और गरीब सभी को भारत का मजबूत स्तंभ माना है। देश भर में गरीब परिवारों के लिए तीन करोड़ में घर बनाने हों या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो यह फैसला करोड़ों लोगों की मदद करेंगे। आज का ये कार्यक्रम भी विकसित भारत के इसी रास्ते को सशक्त करने वाला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। काशी की पवित्र भूमि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है।

संबोधन के शुरूआत में भोजपुरी में बोल रिझाया

पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के बाद आज हम पहली बार बनारस आयल हईं। काशी के जनता जनार्दन के हमार प्रणाम। बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से, काशी वासियों के आशीर्वाद से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है। काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। जब से मुझे मां गंगा गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया। इतनी गर्मी के बावजूद आप सभी यहां बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए हैं और आपके तपस्या देखकर के सूर्य देवता भी थोड़ा ठंडक बरसाने लग गये।

मैं आपका ऋणी हूं...

प्रधानमंत्री मोदी ने काशीवासियों का आभार जताते हुए कहा कि मैं आपका ऋणी हूं। भारत में 18वीं लोकसभा के लिए हुआ यह चुनाव भारत के लोकतंत्र की विशालता को, भारत के लोकतंत्र के समर्थक को, भारत के लोकतंत्र की व्यापकता को, भारत के लोकतंत्र की जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने पूरे सामर्थ्य के साथ प्रस्तुत करता है। इस चुनाव में देश के 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया। पूरी दुनिया में इससे बड़ा चुनाव कहीं और नहीं होता है, जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग वोटिंग में हिस्सा लेते हैं। पीएम ने कहा कि जी 7 के सारे मतदाताओं को मिला दें तो भी भारत के वोटर की संख्या उनसे डेढ़ गुना ज्यादा है। यूरोप के तमाम देशों को जोड़ दें, यूरोपीय यूनियन के सारे मतदाताओं को जोड़ दें तो भी भारत के वोटर की संख्या उनसे ढाई गुना ज्यादा है।

31 करोड़ से अधिक महिलाओं ने लिया हिस्सा

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया है। यह एक देश में महिला वोटर की संख्या के हिसाब से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। यह संख्या अमेरिका के पूरे आबादी के आसपास है। भारत के लोकतंत्र की यही खूबसूरती यही ताकत पूरी दुनिया को आकर्षित भी करती है, प्रभावित भी करती है। मैं बनारस के हर मतदाता का भी लोकतंत्र की उत्सव को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। यह बनारस के लोगों के लिए भी गर्व की बात है काशी के लोगों ने तो सिर्फ एमपी नहीं बल्कि तीसरी बार पीएम भी चुना है। इसलिए आपको डबल बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ें:

राजबंशी समाज के कद्दावर नेता अनंत महाराज से सीएम ममता बनर्जी ने की मुलाकात, एक बार फिर गरमायी बंगाल की राजनीति