न एंबुलेंस मिला न स्ट्रेचरः कोरोना पाॅजिटिव ससुर को पीठ पर लादकर अस्पताल पहुंचाया, हो रही आदर्श बहू की तारीफ

स्वास्थ्य केंद्र ने उसे कोविड सेंटर ले जाने के लिए कहा। कोविड सेंटर 21 किलोमीटर दूर ले जाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिला।

गुवाहाटी। असम की रहने वाली एक बहू सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोर रही है। काम ही उसने ऐसा किया है कि कोई भी उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा। कोरोना पीड़ित ससुर को अस्पताल पहुंचाने के लिए इस बहू ने कोई सवारी नहीं मिलने पर अपनी पीठ पर लादकर पहुंचाया। मदद को कोई तो नहीं आया लेकिन किसी ने इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर जरूर डाल दी। यह तस्वीर राज्य के विकास की पोल भी खोल रही।

यह है मामला

Latest Videos

असम के राहा क्षेत्र के भाटिगांव की रहने वाली निहारिका दास के ससुर अचानक बीमार पड़ गए। 2 जून को कोरोना पाॅजिटिव का लक्षण दिखने के बाद निहारिका उनको अस्पताल ले जाने के लिए सोची। लेकिन कोई सवारी नहीं मिली। सुपारी विक्रेता थुलेश्वर दास को निहारिका ने अपनी पीठ पर लादा और करीब दो किलोमीटर का सफर तय कर रिक्शा स्टैंड तक पहुंची। यहां उसने रिक्शे का इंतजाम किया और फिर ससुर को लेकर अस्पताल पहुंची। 

कोई दूसरा विकल्प नहीं था

निहारिका ने बताया कि उनके घर तक आॅटो रिक्शा आ सके ऐसा नहीं रोड नहीं है। ससुर की हालत बेहद खराब थी, वह चलने की स्थिति में नहीं थे। पति भी काम के सिलसिले में सिलीगुड़ी में रहते हैं। ऐसे में ससुर की जान बचाने के लिए उनको पीठ पर लादकर ले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। 

न स्ट्रेचर मिला न ले जाने के लिए एंबुलेंस  

निहारिका के अनुसार ससुर जांच के बाद स्वास्थ्य केंद्र ने उसे कोविड सेंटर ले जाने के लिए कहा। कोविड सेंटर 21 किलोमीटर दूर ले जाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिला। वह एक प्राइवेट गाड़ी किराए पर ली। उनको लेकर कोविड सेंटर पहुंचाया। यहां भी उसकी समस्या कम न हुई। स्ट्रेचर नहीं मिलने पर फिर उनको पीठ पर ही लादकर अंदर पहुंचाया। अर्धबेहोशी की हालत में ससुर को अस्पताल के वार्ड में ले जाने में सीढ़ियां चढ़नी पड़ी। सभी उसे घूर रहे थे लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया। 

पर बचा न सकी अपने ससुर को

निहारिका खुद पाॅजिटिव हो गई है। उसने बताया कि उसके ससुर रिकवर कर रहे थे लेकिन 5 जून को उनकी हालत बिगड़ी। उनको स्वास्थ्य केंद्र से गुवाहाटी मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन सोमवार को उनकी मौत हो गई। 
 

 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड