
नई दिल्ली। ट्वीटर के प्रवक्ता ने कहा कि वह भारत के नए आईटी कानून की गाइडलाइन को पूरी तरह से फालो करेगा। जिन भी अधिकारियों की तैनाती की बात कही जा रही है उनकी इस सप्ताह नियुक्ति कर ली जाएगी। भारत में वह सरकार के अधिकारियों के लगातार संपर्क में है।
यह भी पढ़ेंः Indian Army की महिलाएं अब उड़ाएंगी हेलीकाॅप्टर, नासिक एविएशन स्कूल में होगी ट्रेनिंग
एक सप्ताह में दो अधिकारियों की हो जाएगी नियुक्ति
ट्वीटर के अनुसार भारत में नए आईटी कानून के तहत नोडल कांटेक्ट पर्सन और रेसिडेंट ग्रीवांस अफसर को अस्थायी तौर पर नियुक्त किया गया था। हम परमनेंट नियुक्ति करने के लिए प्रक्रिया को शुरू कर दिए हैं। इस सप्ताह संभव है दोनों पदों पर परमानेंट तैनाती हो जाए।
यह भी पढ़ेंः कोरोना को मात देने गेमचेंजर रेमेडी बनेगा मोनोक्लोनल एंटीबाडी काॅकटेल, दिल्ली में 12 घंटे में ठीक हुआ पेशेंट
क्या है मामला
भारत में नए आईटी कानून के मुताबिक सोशल मीडिया कंपनियों को लोकल लेवल पर एक नोडल कांटेक्ट पर्सन और रेसिडेंट ग्रीवांस अफसर को नियुक्त करना था। इनके नंबर भी सरकार को शेयर करने थे ताकि यहां की समस्याओं का निपटारा हो सके। यही नहीं इन अधिकारियों को आने वाली शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण की जिम्मेदारी होगी। लेकिन समय सीमा बीतने के बाद भी ट्वीटर ने भारत में किसी भी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की थी। जबकि सभी अन्य सोशल मीडिया कंपनियों ने अपने अधिकारियों से संबंधित जानकारियां सरकार को उपलब्ध करा दी थी।
यह भी पढ़ेंः क्यों विश्वास के संकट से जूझ रही बसपाः चार साल में बदले गए चार प्रदेश अध्यक्ष, निकाले 12 विधायक
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.