कन्याकुमारी में अमित शाह ने सुचिंद्रम मंदिर के किए दर्शन, डोर टू डोर कैंपेन के साथ किया रोड शो भी

पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। पार्टियां आज से चुनावी रैलियां संबोधित करेंगी। इसकी शुरुआत बीजेपी से हो रही है। पश्चिम बंगाल समेत चार अन्य राज्यों में चुनावी की तैयारियों में बीजेपी जुट गई है। वो यहां पर भी भगवा लहराने की पूरी कोशिश में है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2021 2:01 AM IST / Updated: Mar 07 2021, 02:26 PM IST

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। पार्टियां आज से चुनावी रैलियां संबोधित करेंगी। इसकी शुरुआत बीजेपी से हो रही है। पश्चिम बंगाल समेत चार अन्य राज्यों में चुनावी की तैयारियों में बीजेपी जुट गई है। वो यहां पर भी भगवा लहराने की पूरी कोशिश में है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु और केरल में चुनाव प्रचार के लिए रविवार को जाने वाले हैं। इन दोनों राज्यों भले ही चुनाव हो रहे हैं, लेकिन यहां बीजेपी की कोई खास पकड़ नहीं है। हालांकि, बीजेपी की कोशिश है कि वो यहां पर पकड़ बना ले। इसी सिलसिले में शाह रविवार को यहां दौरा करने जाएंगे। वो कन्याकुमार पहुंच चुके हैं और वहां पहुंच उन्होंने सुचिंद्रम मंदिर में पहुंच पूजा-पाठ किया। चुनाव के लिए भगवान से मांगी दुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत कन्याकुमारी से की

Latest Videos

गृह मंत्री शाह रविवार के कार्यक्रम की शुरुआत कन्याकुमारी से की। कन्याकुमारी में भी एक चुनावी रैली को संबोधित किया। अमित शाह अपनी यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से की, जहां वह सुबह सवा 10 बजे के करीब सुचिंद्रम मंदिर गए, फिर वो अपने डोर टू डोर अभियान 'विजय संकल्प महासंपर्क' अभियान के तहत कन्याकुमारी के सुचिंद्रम टाउन गए।

 

अमित शाह ने दिखाया विक्ट्री का सिंबल

डोर टू डोर अभियान के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने दिखाया विक्ट्री का सिंबल:-

 

रोड शो करेंगे शाह 

सुचिंद्रम टाउन में कुछ देर रहने के बाद अमित शाह सवा 11 बजे एक रोड शो किया। गृह मंत्री शाह रोड शो के बाद दोपहर साढ़े 12 बजे कन्याकुमारी में उडुप्पी होटल में कार्यकर्ता सभा में शामिल होंगे। कार्यकर्ता सभा में शामिल होने के बाद अमित शाह केरल के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

शाम साढ़े 4 बजे अमित शाह केरल के त्रिवेंद्रपुरम में श्री रामकृष्ण मठ जाएंगे। इसके बाद वो त्रिवेंद्रपुरम में ही शाम 6 बजे पार्टी की केरल विजय यात्रा में हिस्सा लेंगे। अमित शाह यहां शणकुमुखम बीच पर भाषण भी देंगे। शाह अपनी यात्रा के दौरान त्रिवेंद्रपुरम में बीजेपी की विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो वापस दिल्ली लौट आएंगे। हालांकि, वापसी से पहले वह पार्टी के नेताओं से केरल में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal