ऐसा है 5 राज्यों का चुनावी कोविड प्रोटोकॉल: पहली बार बने कोरोना नियम, संक्रमित भी देगा वोट..हर बार से होगा अलग

चुनाव आयोग देश के पांच राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव शामिल हैं। पांचों स्टेट के इलेक्शन 7 चरणों में चुनाव में होंगे और सभी राज्यों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2022 11:11 AM IST / Updated: Jan 08 2022, 05:38 PM IST

चंडीगढ़ (पंजाब). चुनाव आयोग देश के पांच राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव शामिल हैं। पांचों स्टेट के इलेक्शन 7 चरणों में चुनाव में होंगे और सभी राज्यों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। लेकिन इस बार का चुनाव हर बार से अलग होगा। क्योंकि मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने साफ तौर पर कह दिया है कि कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराए जाएंगे। पोलिंग बूथ पर मास्क, सेनिटाइजर आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था की गई है।

पहली बार ऐसा जब नहीं होंगी रैलियां
बता दें इस बार कोविड सेफ इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य है। कोरोना के बीच चुनाव कराने के लिए नए प्रोटकॉल लागू किए जाएंगे। ऐसा पहली बार हुआ है कि चुनवी रैलियों में 15 जनवरी तक किसी भी तरह के रोड शो, रैली, पद यात्रा, साइकिल और स्कूटर रैली की इजाजत नहीं होगी। वर्चुअल रैली के जरिए ही चुनाव प्रचार की इजाजत होगी। 

कोरोना संक्रमित भी डाल सकेगा वोट
महमारी के दौर में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि जब कोविड संक्रमित व्यक्तियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। यानि कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी अपना वोट डाल सकेगा। कोरोना मरीज या संदिग्ध के घर वीडीओ टीम के साथ चुनाव आयोग की टीम विशेष वैन से जाएगी और वोट डलवा कर आएगी। इन्हें बैलेट पेपर से वोट डालने का अधिकार मिलेगा।

कोरोना के चलते कड़े नियमों के बीच होंगे इस बार के चुनाव
1. कोरोना के बीच चुनाव चुनौतीपूर्ण-नए कोविड प्रोटोकॉल लागू होंगे।
2. कोरोना संक्रमित भी वोट डाल सकेंगे- मरीजों को पोस्टल बैलेट की सुविधा।
3. सभी चुनाव कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी।
4. कोरोना संक्रमित भी वोट डाल सकेंगे- मरीजों को पोस्टल बैलेट की सुविधा मिलेगी।
5. कोरोना पॉजिटिव घर पर ही डाल सकेगा वोट। 
6. कोरोना मरीज या संदिग्ध के घर वीडियो टीम के साथ चुनाव आयोग की टीम विशेष वैन से जाएगी और वोट डलवा कर आएगी।
7. कोरोना को दखते हुए सभी पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे।
8. बूथ पर सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध होगा। 
9. मतदान केंद्र पर भीड़ ना हो इसलिए इस बार समय को एक घंटा बढ़ा दिया गया है।
10. एक मतदान केंद्र पर सिर्फ 1250 लोग ही वोट डाल सकेंगे।
11. कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी उम्‍मीदवार ऑनलाइन नामांकन करेंगे।
12  ऐप के जरिए सभी पार्टी के उम्‍मीदवारों की जानकारी मिल सकेगी।
13. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किसी भी तरह के रोड शो को इजाजत नहीं होगी।
14. साइकिल यात्रा पर भी नहीं की जा सकेगी, कोई फिजिकली रैली नहीं की जा सकेगी।
15. कोरोना को देखते हुए इस बार इस बार के चुनाव में 2 लाख 15 हजार से ज्‍यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 
 

Share this article
click me!