जम्मू-कश्मीर 3 तो 1 फेस में हरियाणा चुनाव, 4 अक्टूबर को रिजल्ट-देखें शेड्यूल

जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रक्रिया सबसे पहले पूरी होनी है। सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था।

दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर देश चुनावी माहौल में डूबने वाला है। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में एक और जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग कराई जाएगी। हरियाणा में पहली अक्टूबर को वोट पड़ेंगे। जम्मू-कश्मीर में पहले फ़ेज की वोटिंग 18 सितंबर, दूसरे फ़ेज के लिए वोटिंग 25 सितंबर और आखिरी चरण के लिए वोटिंग 1 अक्टूबर हो होगी। दोनों राज्यों में चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा के तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर चुनाव का शेड्यूल

Latest Videos

हरियाणा विधानसभा चुनाव का शेड्यूल

जम्मू-कश्मीर में चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिया था निर्देश

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद ही चुनाव की तारीखों का ऐलान करने का फैसला किया। लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में अच्छा मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया था, जिसे एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

दस साल बाद होंगे जम्मू-कश्मीर में चुनाव

राष्ट्रपति शासन और पुनर्गठन जैसे कई उतार-चढ़ाव देख चुके कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव होने जा रहे हैं। हरियाणा में 3 नवंबर और महाराष्ट्र में 26 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। पहले चरण में हरियाणा और कश्मीर में चुनाव कराए जा सकते हैं और उसके बाद महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। चुनाव आयोग की टीम ने कश्मीर के साथ-साथ हरियाणा का भी दौरा किया है लेकिन अभी तक महाराष्ट्र और झारखंड का दौरा नहीं किया है। झारखंड में दिसंबर में विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। यही नहीं, जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होगी, उनके साथ ही उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जा सकता है। केरल में पलक्कड़, चेलक्करा और वायनाड में उपचुनाव होने हैं।

लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी और इंडिया दोनों के लिए महत्वपूर्ण है यह चुनाव

लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद होने वाला विधानसभा चुनाव बीजेपी और इंडिया गठबंधन दोनों के लिए काफी अहम है। पुनर्गठन के बाद हुए लोकसभा चुनाव में जम्मू में बीजेपी को अच्छी सफलता मिली थी, लेकिन कश्मीर में पार्टी को सफलता नहीं मिली थी। हरियाणा और महाराष्ट्र में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। इंडिया गठबंधन को उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में भी लोकसभा चुनाव के नतीजे दोहराए जाएंगे। हालांकि, बीजेपी का मानना है कि लोकसभा चुनाव का ट्रेंड विधानसभा चुनाव में नहीं रहेगा। पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर ही चुनाव में उतरेगी। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस