जम्मू कश्मीर चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, कई अफसर इधर से उधर

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। कई जिलों में नए पुलिस प्रमुखों की नियुक्ति की गई है और कुछ सीनियर अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं। यह कदम आतंकी हमलों में वृद्धि के बाद उठाया गया है।

नेशनल न्यूज। जम्मू कश्मीर में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आज चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया जा सकता है लेकिन उससे पहले ही यहां पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल कर दिया गया है। कई जिलों में नए चीफ की नियुक्ति के साथ कुछ सीनियर पुलिस अफसरों के भी तबादले कर दिए गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस की इंटेलिजेंस विंग में भी नए प्रमुख की तैनाती की गई है। कुछ संवेदनशील और महत्वपूर्ण जिलों जैसे जम्मू, रामबन, कठुआ, रियासी, उधमपुर, डोडा और पुंछ जिलों के अतिरिक्त कश्मीर घाटी के शोपियां और गांदरबल में भी नए प्रमुख की नियुक्ति की गई है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इन जिलों में पिछले कुछ दिनों में आतंकी हमले काफी बढ़ गए हैं।

200 पुलिस अफसरों के तबादले
जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं के बढ़ने के साथ सरकार ने पुलिस प्रशासन में अफसरों की कुर्सियां बदल दी हैं। यहां करीब  200 पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें 33 सीनियर पोस्ट पर जमे अफसर भी शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में अगले माह होने वाले संभावित इलेक्शन के चलते पुलिस महकमे में अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसके साथ ही नलिन प्रभात को जम्मू कश्मीर का नया डीजी बनाया गया है। एक सितंबर को वह कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। 

Latest Videos

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इसमें पुंछ और बांदीपोरा में डिप्टी कमिश्नर, कमिश्नर, डीजी और कई विभागों में तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल का उद्देश्य यह है कि अफसर अपने होम टाउन में न रहे। हर दो साल में उसके तबादले के आदेश हैं। 

30 सितंबर से पहले कराने हैं चुनाव
सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि 30 सितंबर से पहले जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव करा लिया जाए। ऐसे में आयोग ने केंद्र शासित राज्यों में चुनाव से पहले होम डिस्ट्रिक्ट में तैनात अफसरों के तबादले कर दिए जाएं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल